Bilaspur News:– जमीन विवाद के चलते सरकंडा टीआई लाइन अटैच, दो निरीक्षकों के भी तबादले

Bilaspur News:– जमीन विवाद के चलते सरकंडा टीआई लाइन अटैच, दो निरीक्षकों के भी तबादले
Bilaspur News:– बिलासपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा थाना प्रभारी के पक्षपात की शिकायत मिलने के बाद सरकंडा टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है। साथ ही, दो निरीक्षकों का तबादला आदेश भी जारी किया गया।
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में एक भाई ने अपनी सीमा रेखा बना ली, और शिकायतकर्ता का आरोप है कि सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडे ने बिना कोर्ट आदेश के थाने की पेट्रोलिंग टीम भेजकर दूसरे पक्ष को पुलिस बल उपलब्ध कराया।
शिकायत करने वाले भाई और उनके अधिवक्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से मिलकर घटना की जानकारी दी और बताया कि न्यायालय से कोई आदेश जारी नहीं होने के बावजूद थाना प्रभारी ने एक पक्ष की मदद की।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने तुरंत निलेश पांडे को लाइन अटैच कर दिया। उनकी जगह सकरी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्या को सरकंडा थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, सकरी थाने में लाइन में पदस्थ निरीक्षक विजय कुमार चौधरी को नया थाना प्रभारी बनाया गया।
इससे पहले, 24 अक्टूबर को दीपावली के दूसरे दिन एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले में बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किए थे। इस आदेश के तहत कुल 44 पुलिसकर्मी शामिल थे—जिसमें 31 प्रधान आरक्षक और आरक्षक तथा 13 निरीक्षक, उपनिरीक्षक और एएसआई के तबादले किए गए।
Live Cricket Info


