Bilaspur News:– शादी घर में चल रहा था जुआ, भाजपा–कांग्रेस नेता समेत 14 गिरफ्तार, पुलिस ने मारा रेड

Bilaspur। बिलासपुर में शादी घर में चल रहे जुए के फड़ पर पुलिस ने छापेमारी कर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं समेत 14 जुआरियों को दबोच लिया। यह कार्रवाई बीती रात महाराणा प्रताप चौक स्थित जीनत पैलेस में की गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पकड़े गए जुआरियों में तखतपुर के कांग्रेस नेता मुन्ना श्रीवास और भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक भी शामिल हैं। जुआरियों के कब्जे से दो लाख 17 हजार रुपये जब्त किए गए। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि शुक्रवार रात जीनत पैलेस में जुए की सूचना मिली। पुलिस की टीम ने पहली मंजिल के रूम नंबर 1 में तलाशी ली, जहां कांग्रेस नेता मुन्ना श्रीवास समेत 14 लोग पकड़े गए।
गिरफ्तार जुआरी:
संतोष कौशिक(57) निवासी ओमनगर जरहाभाठा भाजपा जिला उपाध्यक्ष
प्रशांत मूर्ति(59) निवासी विनोबा नगर बिलासपुर
नैन साहू (41) निवासी रामनगर तखतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष
नरेंद्र रात्रे (49) निवासी आजाद नगर तखतपुर पूर्व पार्षद का पति भाजपा
जाकीर खान (53) निवासी पाठकपारा तखतपुर भाजपा नेता
मुन्ना श्रीवास (64) निवासी महामायापारा तखतपुर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष का पति और वर्तमान में पार्षद
पवन पाण्डेय (46) निवासी बेलसरी तखतपुर कांग्रेस नेता
कैलाश देवांगन (40) निवासी होलिका चौक तखतपुर भाजपा पार्षद
बउवा देवांगन (40) निवासी तखतपुर
बल्लू पटेल (32) निवासी दीनदयाल नगर मंगला
क्रेगी मार्टिन (51) निवासी विनोबा नगर बिलासपुर
देवांश डोरा (26) निवासी विद्यानगर बिलासपुर
विवेक मिश्रा (47) निवासी विद्यानगर बिलासपुर
विशाल सिंह (45) निवासी नेहरू नगर बिलासपुर
Live Cricket Info


