Bilaspur News:– नदी से मिला हाईकोर्ट वकील का शव, पुल के किनारे मिली बाइक, प्रेम संबंध में खुदकुशी की आशंका

Bilaspur News:– नदी से मिला हाईकोर्ट वकील का शव, पुल के किनारे मिली बाइक, प्रेम संबंध में खुदकुशी की आशंका

Bilaspur News:– हाईकोर्ट से जुड़े एक युवा वकील का शव अरपा नदी में तैरता मिला। अरपा पुल पर उनकी मोटरसाइकिल खड़ी थी। देर रात तक चलती खोजबीन के बाद रात करीब सवा दस बजे शव बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने प्यार के रिश्ते से जुड़ा विवाद आत्महत्या के कारण के रूप में सामने आने की बात कही है।
Bilaspur बिलासपुर। हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता राहुल अग्रवाल (31) का शव शुक्रवार रात अरपा नदी से मिला। वे गुरुवार रात से गायब थे। रात लगभग तीन बजे पुल पर उनकी बाइक लावारिस हालत में मिलने के बाद पुलिस को शक हुआ। जानकारी के मुताबिक राहुल रात में दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल हुए थे, उसके बाद मोपका से मंगला स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच उनके लापता होने की सूचना मिली। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। मामला सिविल लाइन क्षेत्र का है।
भाटापारा निवासी राहुल अग्रवाल, पिता सुरेश अग्रवाल, पिछले सात–आठ सालों से मंगला की सिल्वर ऑक ग्रीन गार्डन कॉलोनी में रहते थे। वे लगातार हाईकोर्ट में वकालत कर रहे थे। गुरुवार को वे कोर्ट में पेश हुए और शाम को काम खत्म होने पर नेहरू चौक पहुंचे, जहां उन्होंने मित्र मुकेश राठिया से मुलाकात की। दोनों सिरगिट्टी स्थित महिंद्रा शोरूम गए और गाड़ी की सर्विस कराई। इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर जाकर दोस्तों के साथ जश्न मनाया। इस दौरान दोस्त अभिषेक आचार्य भी थोड़ी देर के लिए आए थे।
रात लगभग डेढ़ बजे राहुल ने अगली सुबह एक केस की सुनवाई होने का हवाला देते हुए वहां से बाइक लेकर घर के लिए निकल पड़े। लेकिन वे घर नहीं पहुंचे। सुबह जब परिवार ने फोन किया, तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। घर में काम करने वाली महिला से पूछताछ में पता चला कि राहुल रात में नहीं लौटे और खाना भी वैसा ही रखा हुआ था। इसके बाद घरवालों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सीयू से लॉ की पढ़ाई, हाईकोर्ट में स्वतंत्र प्रैक्टिस:–
राहुल ने गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से 2013 से 2018 के बीच विधि की पढ़ाई पूरी की थी। शुरुआत में उन्होंने एक महिला वकील के साथ एसोसिएट के रूप में काम किया, लेकिन बाद में स्वतंत्र प्रैक्टिस शुरू की। घटना की खबर मिलने के बाद उनके साथी अधिवक्ता और बैचमेट्स रात में ही घटनास्थल पहुंच गए। शव की पहचान उन्होंने राहुल की टी–शर्ट देखकर की।
अरपा पुल पर खड़ी बाइक से बढ़ा संदेह:–
रात में पार्टी के बाद राहुल करीब डेढ़ बजे घर निकल चुके थे। उसी दौरान रामसेतु पर पुलिस को करीब तीन बजे अरपा ब्रिज पर एक बिना सवार की बाइक मिली। नंबर देखकर परिजनों ने उसे राहुल की बाइक बताया। इसके बाद पुलिस ने नदी किनारे तलाश शुरू की और खुदकुशी की संभावना जताई।
मिली लाश, पुलिस ने नदी से निकाला शव:–
शुक्रवार रात लगभग सवा दस बजे कुछ युवकों ने नदी में तैरता शव देखा और पुलिस को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से करीब पौने एक बजे शव को बाहर निकाला गया। उसकी पहचान राहुल अग्रवाल के रूप में हुई।
दोस्त की शादी में नहीं पहुंचे राहुल:–
टीआई सुम्मत राम साहू ने बताया कि पूछताछ में प्रेम प्रसंग का पहलू सामने आया है। राहुल को शुक्रवार को अपने दोस्त की शादी में शामिल होना था, लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे। फिलहाल पुलिस हर संभावित पहलू से जांच कर रही है।


Live Cricket Info


