छत्तीसगढ़

Bilaspur news:– छेड़छाड़ के आरोपी मेडिकल कॉलेज के एचओडी का शासन ने किया तबादला

 

Bilaspur news:–छेड़छाड़ के आरोपी मेडिकल कॉलेज के एचओडी मेडिसीन का तबादला चिकित्सा शिक्षा आयुक्त के प्रस्ताव पर मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर कर दिया गया है। उन्हें तत्काल रिलीव भी कर दिया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिलासपुर। सिम्स मेडिकल कॉलेज के छेड़छाड़ के आरोपी डीन का अंबिकापुर तबादला हो गया है। सिम्स में मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉक्टर पंकज टेंभूर्णीकर के खिलाफ एमडी मेडिसीन का कोर्स करने वाली छात्रा ने छेड़छाड़ और यौन शोषण की एफआईआर दर्ज करवाई थी।

इस मामले में पुलिस आरोपी एचओडी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। प्रकरण सामने आते ही चिकित्सा शिक्षा आयुक्त किरण कौशल ने मेडिसीन विभाग के एचओडी डॉक्टर पंकज टेंभूर्णीकरण के राज्य शासन को अनुशंसा की थी। पर आरोपी डॉक्टर का तबादला नहीं हो पा रहा था। अब आरोपी डॉक्टर का ट्रांसफर हो गया और उसे रिलीव भी कर दिया गया।

सिम्स में मेडिसीन विभाग के एचओडी के पद पर डॉक्टर पंकज टेंभूर्णीकर पदस्थ हैं। सिम्स में मेडिसीन पीजी करने वाली द्वितीय वर्ष की छात्रा ने पंकज टेंभूर्णीकरण के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इस मामले में 22 फरवरी को सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की गई थी। जिसके आधार पर एफआईआर तो दर्ज की गई पर डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं की गई। उसकी जमानत याचिका भी सत्र न्यायालय से खारिज हो चुकी है। आरोपी डॉक्टर लगातार कॉलेज आता है और गवाहों और साक्ष्यों को प्रभावित करता है। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने चिकित्सा शिक्षा आयुक्त किरण कौशल से मिलकर अपनी समस्या रखी थी। तब पीड़िता को चिकित्सा शिक्षा आयुक्त किरण कौशल ने बताया था कि प्रकरण संज्ञान में आने पर पूर्व में ही तबादले की अनुशंसा शासन से की जा चुकी है।

  बमबारी कर गैंगस्टर अमन साव को छुड़ाने पहुंचे थे गुर्गे

अब चिकित्सा शिक्षा आयुक्त के प्रस्ताव के आधार पर एमडी मेडिसीन डॉक्टर पंकज टेंभूर्णीकर का तबादला सिम्स मेडिकल कॉलेज से शासकीय राज मोहिनी देवी मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर कर दिया गया है। उन्हें तत्काल रिलीव करने के आदेश भी दिए गए हैं। इसके बाद डॉक्टर पंकज टेंभूर्णीकर को रिलीव भी कर दिया गया है। दूसरी तरफ जमानत याचिका खारिज होने के बाद भी डॉक्टर पंकज की गिरफ्तारी से पुलिस अब तक बच रही है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button