Bilaspur News:– शराब के नशे में वाहन चलाने वालों और ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 610 वाहन चालकों का लाइसेंस रद्द

Bilaspur News:– शराब के नशे में वाहन चलाने वालों और ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 610 वाहन चालकों का लाइसेंस रद्द
Bilaspur News:– बिलासपुर जिले में लापरवाह और नशे की हालत में गाड़ी चलाना अब वाहन चालकों को भारी पड़ रहा है। यातायात पुलिस की कार्रवाई पर परिवहन विभाग ने संज्ञान लेते हुए प्रतिवेदन पर कार्रवाई की है और 610 चालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार नियम तोड़ने वालों पर अब केवल निलंबन ही नहीं बल्कि स्थायी निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी।
बिलासपुर। यातायात विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे अभियान में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चल रहे इस विशेष अभियान के अंतर्गत अब तक 830 चालकों के लाइसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन भेजा गया था। जिसमें से परिवहन विभाग ने 610 मामलों में निलंबन की कार्रवाई की है।
अदालत से मिल रहा जुर्माना
एसएसपी रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में जिला एवं यातायात पुलिस नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरत रही है। शराब और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ बनाए गए प्रकरण न्यायालय भेजे जा रहे हैं, जहां उन्हें 10 हजार से अधिक का आर्थिक दंड भुगतना पड़ रहा है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अधिकाधिक प्रकरणों को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भेजा जा रहा है ताकि निलंबन और निरस्तीकरण दोनों की प्रक्रिया अपनाई जा सके।
किन मामलों में निरस्त होंगे लाइसेंस
सड़क हादसे में मौत का कारण बनने वाले चालकों, शराब और नशे में गाड़ी चलाने, गलत दिशा में वाहन दौड़ाने, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने, खतरनाक स्टंट करने, मालवाहक वाहनों में सवारियां ढोने और सिग्नल तोड़ने जैसे मामलों में भी लाइसेंस निलंबन और विशेष परिस्थितियों में स्थायी निरस्तीकरण की कार्रवाई का प्रावधान है।
आईटीएमएस कैमरों से निगरानी
बिलासपुर यातायात पुलिस आईटीएमएस सर्वर के जरिए भी निगरानी रख रही है। जिले में लगे 550 से अधिक कैमरों से नियम तोड़ने वाले चालकों का डाटा सुरक्षित हो रहा है। ऐसे मामलों में बार-बार गलती करने वालों के लाइसेंस अपने आप निलंबन और निरस्तीकरण की श्रेणी में चले जाते हैं।
पुलिस की अपील
जिला पुलिस और यातायात विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय नियमों का पालन अवश्य करें। इससे सड़क हादसों को रोका जा सकता है और किसी भी तरह के जोखिम से बचा जा सकता है। पुलिस ने कहा है कि यदि लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उन्हें लाइसेंस निलंबन जैसी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
जिम्मेदार नागरिक बनें
पुलिस ने कहा कि शहर हम सबका है और यहां नियमों का पालन करने से यातायात व्यवस्था सरल, सुगम और सुरक्षित होगी। सभी वाहन चालकों को खुद के साथ-साथ परिवार और समाज के अन्य लोगों को भी यातायात के प्रति जागरूक बनाना चाहिए।
Live Cricket Info



