ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़न्यायालयबड़ी ख़बरबिलासपुर

Bilaspur news:– कछुओं की मौत के मामले में महामाया मंदिर के कर्मचारी को मिली अग्रिम जमानत

Bilaspur news:– महामाया मंदिर ट्रस्ट के कुंड में कछुओं की मौत के मामले में मंदिर ट्रस्ट के एकाउंटेंट गजेंद्र तिवारी को सत्र न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल गई है। इसी मामले में मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा को उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत पूर्व में प्रदान की है।

Bilaspur बिलासपुर l महामाया मंदिर के कुंड में पाए गए कछुओं की मौत के मामले में मंदिर के कर्मचारी को सत्र न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल गई है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले मंदिर के उपाध्यक्ष और पुजारी सतीश शर्मा को इस मामले में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिली हुई है। तथा दो कर्मचारियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

महामाया मंदिर रतनपुर में गजेंद्र कुमार तिवारी पिता शरद कुमार तिवारी उम्र 50 वर्ष निवासी मकान नंबर 99 वार्ड नंबर 8, भेड़ीमुडा एकाउंटेंट के पद पर पदस्थ हैं। चैत्र नवरात्रि के पर्व पर प्रतिवर्ष की तरह नवरात्रि के पर्व पर प्रत्येक वर्ष की भांति मंदिर की साफसफाई,रखरखाव एवं श्रद्धालुओं की सुखसुविधा का संपूर्ण ध्यान ट्रस्ट के मीटिंग के अनुसार किया जाता है। इस वर्ष भी महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट रतनपुर के द्वारा 2 मार्च को बैठक आहुत कर सर्व सहमति से पारित प्रस्ताव के अनुसार ट्रस्ट संपति के अधीनस्थ तालाबों का नवरात्रि के पर्व के पूर्व दिनांक 23 24 मार्च को साफसफाई करवाया गया। किन्तु अत्यधिक मात्रा में मछली होने के कारण एवं तालाब से बदबू आने के कारण मछली निकलवाया गया था। इस दौरान कछुओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया था। दो दिन बाद तालाब किनारे 23 कछुए मृत अवस्था में मिले।

  बिजली कटौती, 4 इलाकों में पड़ेगा असर

समाचार पत्र में प्रकाशन के आधार पर और हाईकोर्ट के संज्ञान लेने पर वन विभाग ने 25 मार्च को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गजेंद्र तिवारी को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया। गिरफ्तारी की आशंका होने पर गजेंद्र कुमार तिवारी ने सत्र न्यायालय में जमानत याचिका प्रस्तुत की।

बता दे कि इस मामले में महामाया मंदिर ट्रस्ट के दो कर्मचारियों की पूर्व में वन विभाग में गिरफ्तारी कर ली थी। वही मंदिर के उपाध्यक्ष सतीश शर्मा को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई थी। जिसे आधार बनाकर गजेंद्र तिवारी के अधिवक्ता ने भी जमानत की मांग करते हुए कहा कि गजेंद्र तिवारी का मामला सतीश शर्मा से पृथक नहीं है। तर्कों को सुनने के पश्चात प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सराजुद्दीन कुरैशी ने गजेंद्र तिवारी को अग्रिम जमानत प्रदान कर दिया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button