Chhattisgarhछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

Bilaspur News:– पत्नी से प्रेम संबंध की आशंका पर मोहम्मद मोबीन ने चापड़ से दूधवाले को काट डाला, देखें वीडियो

Bilaspur News:– पत्नी से प्रेम संबंध की आशंका पर मोहम्मद मोबीन ने दूधवाले को चापड़ से काट डाला। इसके बाद उसे मरा समझ पत्नी की हत्या करने उसके मायके की ओर गया पर रास्ते में उसका मन बदल गया और उसने हथियार समेत थाने आकर सरेंडर कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

Bilaspur बिलासपुर। ड्राइवर का काम करने वाले मोहम्मद मोबीन ने पत्नी से अवैध संबंध की आशंका रदूध वाले पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल दूध व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपित ने पत्नी से अवैध संबंध की आशंका पर घटना को अंजाम दिया है। आरोपित को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सिविल लाईन थाना क्षेत्र के मरीमाई मंदिर के पास रहने वाला 46 वर्षीय मोहम्मद मोबीन ड्राइवर है। पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी डेढ़ महीने पहले घर छोड़कर अपने मायके सिरगिट्टी चली गई है। रविवार की दोपहर 12 बजे मोहम्मद माेबीन अपने घर के पास था। तभी उसके घर दूध देने वाला पिरैया निवासी 40 वर्षीय जयपाल साहू वहां आया। उसे देखते ही ड्राइवर ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध का आरोप लगाकर धारदार चापड़ से सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। बीच सड़क पर अचानक हुए हमले से वहां मौजूद लोग सकते में गए।

https://youtu.be/2H7tzxVlMbQ?si=MJICxB3kEc_ka_Zm

कई बार हमले से लहूलुहान जयपाल वहीं पर गिर गया। हमले के बाद घायल को छोड़कर आरोपित वहां से भाग निकला। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो अभी सामने आया है।

  CG:– पंडित प्रदीप मिश्रा की धमतरी में शिव महापुराण कथा आज से, रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में किया अभिषेक, आने वाले श्रद्धालु देखें किस रूट वालों के लिए कहा है पार्किंग व्यवस्था:–

पत्नी को मारने निकला था पति, फिर थाने पहुंच कर किया सरेंडर:–


अवैध संबंधों की आशंका पर दूधवाले पर हमले के बाद आरोपित वहा से निकल गया। इसके बाद वह सीधे अपनी पत्नी के मायके की ओर तिफरा जा रहा था। आरोपित पत्नी की हत्या की नीयत से अपने साथ हथियार भी रखा था। पर रास्ते में ही उसका मन बदल गया और उसने सिविल लाईन थाना पहुंच कर सरेंडर कर दिया। उसके कब्जे से धारदार हथियार जब्त किया गया है।

पूछताछ में कहा कोई पछतावा नहीं:–

आरोपी मोहम्मद मोबीन ने दूधवाले मरा समझ कर छोड़ा था। खाने में पूछताछ के दौरान उसने बताया कि पेशे से वह ड्राइवर हैं और उसका एक 21 साल का बेटा है। वह गाड़ी चलाने बाहर चला जाता था और बेटा घूमता फिरता रहता था। इस दौरान दूध वाला दूध देने के बहाने उसके घर जाकर उसकी पत्नी के साथ रंगरेलिया मनाता था। उसने कई बार अपनी पत्नी को इसके लिए मना किया पर वह नहीं मानी। विवाद होने पर उल्टा डेढ़ माह पहले पत्नी मायके जाकर बैठ गई। पुलिस वालों ने जब आरोपी को बताया कि दूधवाला मरा नहीं बल्कि अस्पताल में भर्ती है तो आरोपी ने कहा कि जो किया उसका पछतावा नहीं,अपने किए की सजा भुगतूंगा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button