Bilaspur News:– कथा–पूजा से लौट रहे मां– बेटे को ट्रेलर ने कुचला, हुई दोनों की मौत,दुर्घटनाकारित करने वाला ट्रेलर फरार, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Bilaspur News:–बहन के घर से कथा– पूजा में शामिल होने के बाद मां को बाइक से लेकर घर वापस लौट रहे युवक और उसकी मां को ट्रेलर ने कुचल दिया। हादसे में मां–बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटनाकारित करने वाला ट्रेलर चालक ट्रेलर सहित मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
Bilaspur बिलासपुर। बहन के घर से कथा पूजा के बाद लौट रही महिला और उसके बेटे को अज्ञात ट्रेलर ने कुचल दिया। मां– बेटे बाइक से वापस लौट रहे थे तभी पीछे से ट्रेलर चालक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया और कुचलते हुए फरार हो गया। हादसे में दोनों मां–बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। मामले की सूचना लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रित किया। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ही ग्राम जांजी निवासी 28 वर्षीय हरीश सिंह पिता गोपाल सिंह अपनी मां 45 वर्ष शकुन सिंह पति गोपाल सिंह को लेकर मुंगेली जिले के ग्राम भिलौनी में अपनी बहन के यहां कथा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से बाइक क्रमांक सीजी 10 बीई 4651 में सवार होकर पूजा समाप्त होने के बाद अपने घर आने के लिए निकले।
पूजा में शामिल होकर वापस घर लौटते समय शुक्रवार रात करीब 9:15 बजे के करीबन जब वे ग्राम पंथी के चारपारा मोहल्ला बोरा फैक्ट्री के पास पहुंचे ही थे कि तभी तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रेलर ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया और दोनों को कुचलते हुए भाग गई। हादसे में मां–बेटे के सर और शरीर पर गंभीर चोटें आई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर चालक भी वाहन समेत फरार होगया।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने ओवरलोड वाहनों को बंद करने और मुआवजे की मांग को लेकर मौके पर ही चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर सीपत तहसीलदार, एडिशनल एसपी, सीएसपी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता के तौर पर प्रति व्यक्ति 25–25 हजार रुपए मुआवजा राशि दी। साथ ही हादसे वाले स्थान पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने तथा ओवर स्पीड और ओवरलोड वाहनों की एंट्री बंद कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म किया।
पुलिस ने शवों को पीएम के लिए सीपत स्थित मर्च्यूरी भिजवाया है। सीपत पुलिस अज्ञात ट्रेलर के खिलाफ अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल जांच कर रही है।
Live Cricket Info