Bilaspur News: पिकनिक स्पॉट कोरी डेम में शराब पीकर स्टंट करने वालों पर कोटा पुलिस की सख्त कार्यवाही, 16 आरोपियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई

कोटा ।कोटा थाना क्षेत्र के चर्चित पिकनिक स्थल कोरी डेम में शराब पीकर वाहन चलाने और स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ कोटा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत चालानी कार्रवाई की है। यह अभियान 27 जुलाई 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर चलाया गया।
पुलिस ने ‘चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार अभियान’ के तहत यह कार्रवाई की। भारी बारिश के चलते नदी–नालों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए नदी के तेज बहाव से जनहानि की आशंका बनी हुई है। इसी खतरे को ध्यान में रखते हुए एएसपी ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा (रा.पु.से.) एवं एसडीओपी कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में यह विशेष ऑपरेशन चलाया गया।
लाउडस्पीकर से मुनादी: नदी के पास न जाएं, बच्चों को रखें दूर
कोटा पुलिस द्वारा कोरी डेम और उसके आस-पास के गांवों में लाउडस्पीकर से मुनादी कराई गई, जिसमें लोगों से अपील की गई कि वे नदी के तेज बहाव में न उतरें और अपने बच्चों को पानी के निकट न जाने दें। साथ ही, डेम क्षेत्र में शराब सेवन और हुड़दंग से बचने की चेतावनी भी दी गई।
ऑपरेशन में इनकी रही अहम भूमिका:
इस कार्रवाई में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, उप निरीक्षक मीना ठाकुर, सहा. उप निरीक्षक गोपाल प्रसाद खांडेकर, सहा. उप निरीक्षक शिवकुमार साहू, सहा. उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश पांडेय समेत थाना कोटा का समस्त स्टाफ सक्रिय रहा।
पुलिस की अपील:
कोटा पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे नदी–नालों के तेज बहाव से दूर रहें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और डेम जैसे पर्यटन स्थलों पर संयमित आचरण करें।
Live Cricket Info