Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

Bilaspur news:– शासकीय स्कूल के प्राचार्य की घर में मिली निर्वस्त्र अवस्था में लाश, पास में मिला खून से सना तवा, हत्या की आशंका पर जांच कर रही पुलिस

Bilaspur news:– शासकीय स्कूल के प्राचार्य की घर में निर्वस्त्र अवस्था में लाश मिली। पास ही खून से सना तवा भी मिला। पुलिस हत्या की आशंका मान जांच में जुट गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bilaspur बिलासपुर। बिलासपुर जिले के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चिल्हाटी में स्थित मकान में जांजगीर जिले के बलौदा ब्लाक के शासकीय स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य की निर्वस्त्र अवस्था में लाश मिली है। लाश के पास ही खून के छींटों से सना तवा भी मिला है। पुलिस हत्या की आशंका पर फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद ले जांच में जुटी हुई है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका चौकी की है।

जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा ब्लाक के डोंगरी स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार चंद्राकर ने अपने गांव की कुछ संपत्ति को बेचकर चिल्हाटी के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक मकान खरीदा था। उनका मकान नंबर चिल्हाटी में क्रमांक 39 था। 42 वर्षीय मनोज कुमार चंद्राकर की एक 14 वर्षीय बेटी और 9 साल का एक बेटा है। जबकि उनकी पत्नी गृहणी हैं। मनोज कुमार चंद्राकर का ससुराल बलौदा ब्लाक के जर्वे गांव में है। शीतकालीन अवकाश लगने पर उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को अपनी पत्नी के मायके गांव छोड़ा था।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर को प्रभारी प्राचार्य चंद्राकर जांजगीर जिले में स्थित अपने मामा के गांव थड़गा बहरा गांव गए थे फिर वापस बिलासपुर आ गए। 21 दिसंबर को पत्नी और बच्चों को लेकर पत्नी के मायके जर्वे में छोड़ा और खुद भी अपने ससुराल गांव में ही रुक गए। 22 दिसंबर को पत्नी को बैंक से लोन के संबंधित काम के लिए वापस बिलासपुर आने के लिए निकले। 24 दिसंबर की शाम तक पत्नी से उनकी बात हुई। फिर चंद्राकर ने फोन उठाना बंद कर दिया। परेशान होकर चंद्राकर की पत्नी और साला 26 दिसंबर को बिलासपुर के चिल्हाटी स्थित हाउसिंग बोर्ड के घर आए। इस दौरान घर अंदर से खुला हुआ था। अंदर जाकर देखने पर बिस्तर पर मनोज कुमार चंद्राकर का शव पड़ा हुआ था। उनके कान के पास से खून निकल रहा था। शव पूरी तरह से निर्वस्त्र हालत में था।

  सिम्स मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ HOD पर दर्ज हुआ मामला

उनके साले ने तत्काल इसकी सूचना मोपका चौकी प्रभारी संजीव सिंह को दी। चौकी प्रभारी ने थाना प्रभारी नितेश पांडे और उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद उच्च अधिकारी फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। मौके पर निर्वस्त्र लाश के पास पुलिस को खून से सना तवा मिला। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों का रो– रो कर बुरा हाल था इसलिए उनसे पूछताछ कर जानकारी नहीं जुटाई गई है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका मान पुलिस जांच कर रही है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button