Bilaspur News:–किराए के मकान से धर्मांतरण का खेल, पुलिस ने छापा मारकर किया सील, एफआईआर दर्ज

Bilaspur News:– बिलासपुर के सिरगिट्टी इलाके में रविवार सुबह धर्मांतरण के आरोपों ने माहौल गरमा दिया। आरोप है कि एक किराए के मकान में प्रार्थना सभा के बहाने आर्थिक रूप से कमजोर हिंदू युवतियों को बहला-फुसलाकर, प्रलोभन देकर और दबाव बनाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, हंगामा हुआ और अंततः पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मकान को सील कर दिया।
Bilaspur बिलासपुर। प्रगति नगर वार्ड नंबर 10, गली नंबर 2 में स्थित प्रतिमा अल्फ्रेड के किराए के मकान में रविवार सुबह 9 बजे यह कथित धर्मांतरण सभा चल रही थी। शिकायतकर्ता सागर सिंह ठाकुर (25) ने पुलिस को बताया कि मकान में किरायेदार सरस्वती कुर्रे की बेटी संगीता श्रीवास, दामाद पवन श्रीवास, और उनके साथी मुकेश हथठेल व एनी रोज, मोहल्ले की आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों को प्रार्थना गीत–संगीत के माध्यम से धर्म बदलने के लिए प्रेरित कर रहे थे। इस पर आसपास के लोगों ने आपत्ति जताई और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस टीम और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। यहां नारेबाजी और विरोध के बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 299, 353(1)(सी) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और हिंदू संगठनों की मांग पर मकान को सील कर दिया।
सिरगिट्टी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि प्रार्थना सभा के आयोजन में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, मकान सील कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
Live Cricket Info