ChhattisgarhINDIAक्राइमछत्तीसगढ़देश - विदेशबिलासपुरराज्य एवं शहर

Bilaspur News:– रतनपुर में कुरैशी गैंग की गाड़ी पकड़ी गई – 150 किलोमीटर पीछा कर पुलिस और बजरंग दल ने बरामद किए 17 भैंस, दो की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार

Bilaspur News:– बिलासपुर। धार्मिक नगरी रतनपुर में मंगलवार रात मवेशी तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ। बजरंग दल और गौ सेवकों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुरैशी गैंग की गाड़ी पकड़ी। यह कार्रवाई किसी फिल्मी सीन से कम नहीं रही। करीब 150 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद जांजी के पास गाड़ी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन से 17 भैंसें बरामद हुईं, जिनमें से दो की दम घुटने से मौत हो गई थी। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

गौ सेवकों ने दी सूचना, एसएसपी ने दिखाई तत्परता

मंगलवार रात लगभग 9 बजे गौ सेवकों को रतनपुर क्षेत्र से गुजर रही संदिग्ध गाड़ी की जानकारी मिली। तुरंत ही उन्होंने बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह को फोन कर सूचना दी। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए और कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय को इस अभियान का प्रभारी नियुक्त किया।

एसडीओपी नूपुर उपाध्याय के नेतृत्व में बनी संयुक्त टीम

टीम में रतनपुर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत, बेलगाम चौकी प्रभारी राज सिंह और अन्य पुलिस बल शामिल थे। वहीं, हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं को भी इसमें जोड़ा गया। पुलिस और गौ सेवकों का यह साझा प्रयास पूरे अभियान में निर्णायक साबित हुआ।

150 किलोमीटर लंबा पीछा

जैसे ही पुलिस ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, तस्करों ने गति बढ़ाकर भागने का प्रयास किया। इसके बाद शुरू हुआ लगातार 150 किलोमीटर तक पीछा, जो देर रात तक चलता रहा। आखिरकार जांजी के पास घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ा गया।

गाड़ी से 17 भैंस बरामद, दो की मौत

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 17 भैंसें भरी पाई गईं। दम घुटने से दो भैंसों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। मृत भैंसों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जबकि जीवित भैंसों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।

  CG - मां, बेटे की मौत : भीषण सड़क हादसे में मां, बेटे की मौत, पिता घायल… शादी से घर लौट रहे परिवार की कार पुल से टकराई, शोक में डूबा पूरा इलाका…

कुरैशी गैंग के नाम आए सामने

जांच में खुलासा हुआ कि यह गाड़ी इमरान कुरैशी, इरफान कुरैशी और सलीम कुरैशी की है। ये तीनों लंबे समय से मवेशी तस्करी के कारोबार से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

हिंदू संगठनों की सक्रिय भागीदारी

इस कार्रवाई में बजरंग दल और गौ सेवकों की भूमिका भी अहम रही। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं में –
• गौरव धनकर, जिला संयोजक, बजरंग दल बिलासपुर
• बाबा शर्मा, जिला सह संयोजक
• मनीष कौशिक, गौ सेवक
• दिलीप साहू, प्रखंड मंत्री
• दीपक विजय, प्रखंड अध्यक्ष, रतनपुर
• दीपक अवस्थी, प्रखंड मंत्री
• भोला राव मराठा, प्रखंड उपाध्यक्ष

इन सभी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ मिलकर गाड़ी को रोकने और घेराबंदी में अहम योगदान दिया।

महिला अधिकारी ने मोर्चा संभाला

इस पूरे अभियान में एसडीओपी नूपुर उपाध्याय ने सबसे आगे रहकर मोर्चा संभाला। उन्होंने रातभर टीम का नेतृत्व किया और आखिरकार गाड़ी को पकड़ने में सफलता पाई। गौ सेवकों और कार्यकर्ताओं ने उनकी सराहना करते हुए कहा
नूपुर मैडम ने जिस साहस और दृढ़ता से तस्करों का पीछा किया, वह महिला शक्ति और पुलिस सेवा की प्रेरक मिसाल है।

पुलिस का सख्त रुख

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि मवेशी तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी और नेटवर्क में शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button