क्राइमछत्तीसगढ़देश - विदेशबिलासपुरराज्य एवं शहर

Bilaspur News:– रेलवे का कोच अटेंडर साइबर ठगों के लिए जुटाता था म्यूल अकाउंट, पुलिस ने दबोचा

Bilaspur News:– रेलवे में कार्यरत कोच अटेंडर साइबर अपराधियों को बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराता था। रेंज साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया है। मामला रेंज साइबर सेल की जांच से जुड़ा है।

बिलासपुर। कमीशन के लालच में लोगों से बैंक खाता खुलवाकर उसके दस्तावेज साइबर ठगों तक पहुंचाने वाला रेलवे का कोच अटेंडर आखिरकार पुलिस के शिकंजे में गया। रेंज साइबर सेल ने पांच अलगअलग केसों की जांच के बाद इस आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सीएसपी निमितेष सिंह के मुताबिक, आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने साइबर क्राइम पोर्टल में दर्ज संदिग्ध म्यूल बैंक अकाउंट की जांच कर ठगों तक पहुंचने के लिए विशेष निर्देश जारी किए थे। निर्देश मिलते ही रेंज साइबर पुलिस ने ऐसे खातों की पड़ताल शुरू कर पीड़ितों से संपर्क कर ट्रांजैक्शन डिटेल खंगाले। पड़ताल में सामने आया कि अलगअलग बैंकों में खोले गए कई संदिग्ध खातों के पीछे एक ही व्यक्ति की भूमिका है। संबंधित म्यूल अकाउंट होल्डर्स को तलब कर पूछताछ की गई।

पूछताछ में पता चला कि हेमूनगर निवासी दीपक विश्वकर्मा (45) हर खाते पर 10 हजार रुपये कमीशन का लालच देकर लोगों से बैंक अकाउंट खुलवाता था और फिर पासबुक एटीएम खुद के पास रख लेता था। साइबर ठग इन खातों का उपयोग डिजिटल धोखाधड़ी में कर रहे थे।

  गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम संपन्न: खोगसरा के आगोहन गांव में गुरु की महिमा पर हुआ सारगर्भित विचार-विमर्श

इधर, कार्रवाई की भनक लगते ही दीपक कुछ समय के लिए गायब हो गया और इस बीच उसने रेलवे में कोच अटेंडर की नौकरी पकड़ ली। नौकरी करते हुए भी वह विभिन्न लोगों को फंसाकर साइबर ठगों तक खाते पहुंचाता रहा। यहां तक कि ट्रेन के माध्यम से भी वह यह दस्तावेज गिरोह तक पहुंचाता था।

हाल ही में वह फिर से शहर में नए बैंक खाते खुलवाने की कोशिश कर रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही रेंज साइबर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह देशभर के अलगअलग राज्यों में सक्रिय साइबर ठगों को बैंक डिटेल सप्लाई कर रहा था।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button