Chhattisgarhकानूनक्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी ख़बरबिलासपुरराज्य एवं शहरहाईकोर्ट

Bilaspur News: रईसजादों ने शौक में किया हाईवे जाम,सोशल मीडिया पर कानून को दी खुली चुनौती,अब पुलिस ने उतारी हेकड़ी— लाइसेंस रद्द, एफआईआर दर्ज।

Bilaspur News: हाईवे पर लग्जरी गाड़ियों का काफिला निकालकर स्टंट करने वाले युवकों की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल क्या हुई, पुलिस और हाईकोर्ट दोनों ने सख्त रुख अपना लिया। सड़क को शूटिंग सेट बनाने की इस हरकत ने सिर्फ ट्रैफिक रोका, बल्कि आम जनता की परेशानी भी बढ़ाई। अब पुलिस ने सभी वाहनों पर चालान कटा है, ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और बीएनएस की धाराओं में एफआईआर की तैयारी भी हो रही है।

Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले रसूखदार युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ हाईवे जाम कर वीडियो शूट करने की हरकत ने खुद पुलिस और कोर्ट की नजर में आकर इन युवकों को बड़ी परेशानी में डाल दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दरअसल, हाल ही में शहर में कुछ युवकों ने अपनी महंगी गाड़ियों का काफिला निकालते हुए नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर रील बनाई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें खुलेआम पुलिस और कानून को चुनौती देते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया। इस मामले पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बिलासपुर पुलिस से जवाब तलब किया था।

एसएसपी रजनेश सिंह का बयान

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी गाड़ियों पर 184 एमबी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की है। छह लग्जरी वाहनों के खिलाफ चालान काटे गए और उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए आरटीओ को पत्र लिखा गया है।

  राजभवन के शिविर में डॉ. अरविन्द नेरल का 125वां रक्तदान

इसके अलावा पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है और आगे प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसएसपी ने साफ कहा

“अगर आप आम जनता की समस्या को नहीं समझ सकते, तो आप एक जिम्मेदार नागरिक नहीं कहला सकते। सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकतें करना सीधे-सीधे कानून का उल्लंघन है। सोशल मीडिया पर सकारात्मक जानकारी साझा कीजिए, न कि समाज को बाधित करने वाले कृत्य की नुमाइश।”

हाईवे पर रील बनाना पड़ा महंगा

पुलिस के मुताबिक, लग्जरी कारों के काफिले ने हाईवे को ब्लॉक कर दिया था, जिससे आम जनता को परेशानी हुई। एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वीडियो में दिख रही अन्य गाड़ियों की भी पहचान कर तत्काल कार्रवाई की जाए।

समाज में क्या संदेश देता है ये मामला?

आज का युवा रील और सोशल मीडिया के लिए कुछ भी कर गुजरता है। लेकिन भूल जाता है कि रोड पर ऐसी हरकतें न सिर्फ गैरजिम्मेदाराना हैं बल्कि खतरनाक भी हैं।
इस कार्रवाई के जरिए बिलासपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि—
“कानून के सामने कोई बड़ा-छोटा नहीं होता। सड़क पर रईसी दिखाना अगर दूसरों की परेशानी बनता है, तो उसका जवाब कानून देगा।”

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button