Bilaspur News:–चावल दलाल और सूदखोर का खुलेआम आतंक, डीपी–स्टेटस में बंदूक पिस्टल डाल कर कर रहा धमकी… क्या खाद्य विभाग से मिल रहा संरक्षण?

Bilaspur News:– चावल दलाल और सूदखोर का खुलेआम आतंक, डीपी–स्टेटस में बंदूक पिस्टल डाल कर कर रहा धमकी… क्या खाद्य विभाग से मिल रहा संरक्षण?

Bilaspur News:– शहर में कानून व्यवस्था और विभागीय ईमानदारी पर सवाल खड़े हो गए हैं। सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर निवासी चावल दलाल और सूदखोर सोनू ठाकुर खुलेआम सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर दहशत फैला रहा है। उसने अपने व्हाट्सएप डीपी और स्टेटस पर पिस्टल और बंदूक की तस्वीर लगाकर धमकी भरे संदेश डाले हैं

बिलासपुर। शहर की कानून व्यवस्था और विभागीय ईमानदारी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर निवासी चावल दलाल और सूदखोर सोनू ठाकुर खुलेआम सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर दहशत फैला रहा है। आरोप है कि उसने अपने व्हाट्सएप डीपी और स्टेटस पर पिस्टल और बंदूक की तस्वीर लगाकर लोगों को धमकाने का प्रयास किया है।

सरकारी चावल की अफरा–तफरी
सूत्रों के अनुसार सोनू ठाकुर शहर के कई शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालकों से सांठगांठ कर गरीबों के लिए आने वाले सरकारी चावल की बड़े पैमाने पर हेराफेरी करता है। क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक इन सबको जानते हुए भी जानकर अनजान बनने की “एवार्ड विनिंग ऐक्टिंग” करते हैं, जिससे दलाल को संरक्षण मिलता है।

सूदखोरी का धंधा और धमकी भरा अंदाज़
सोनू ठाकुर न केवल सरकारी चावल की हेराफेरी में सक्रिय है बल्कि ब्याज पर पैसे देने के धंधे में भी गहरी पकड़ रखता है। ब्याज की रकम वसूली और अपने काले कारोबार में कोई बाधा न हो, इसके लिए वह सोशल मीडिया पर गोली–बंदूक की तस्वीरें डालकर लोगों को डराता–धमकाता है। उसके द्वारा डाले गए स्टेटस उसकी गुंडागर्दी और मानसिकता को उजागर करते हैं।
पांच साल पहले भी पकड़ा गया था चावल की हेराफेरी में
करीब 5 वर्ष पूर्व भी सोनू ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। उस समय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 21, गुरु घासीदास नगर की जनता ने उसे चावल की अफरा–तफरी करते हुए पकड़कर सिविल लाइन थाना पुलिस को सौंपा था। इसके बाद जरहाभाठा मिनिबस्ती स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान पर भी कार्रवाई की गई थी।
दोबारा शिकायत और स्क्रीनशॉट सबूत
अब एक बार फिर उसकी करतूत उजागर हुई है। शहर के एक थाने में उसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को सोनू ठाकुर के धमकी भरे व्हाट्सएप डीपी और स्टेटस के स्क्रीनशॉट भी सबूत के रूप में सौंपे हैं।
Live Cricket Info