Bilaspur News:– ग्राम नेवसा में सरपंच पति पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप, गांव में बढ़ा तनाव

Bilaspur News:– ग्राम नेवसा थाना रतनपुर क्षेत्र में एक युवक ने सरपंच पति पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने इस संबंध में रतनपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
क्या हुआ
रतनपुर क्षेत्र के ग्राम नेवसा निवासी विवेक कश्यप (20) ने बताया कि रविवार की शाम लगभग छह बजे वह खेत से काम करके अपने दोस्तों के साथ साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम नेवसा के सरपंच पति उमेश साहू ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। आरोप है कि सरपंच पति ने कार से उतरकर विवेक पर गाली-गलौज शुरू किया और मारपीट की। इसके साथ ही उसने जान से मारने की धमकी भी दी।
साक्ष्य और धमकियां
पीड़ित ने कहा कि घटना के दौरान सरपंच पति की हरकतों का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड हुआ है। इसके अलावा, आरोपित ने विवेक के साथी नीरज कश्यप को फोन कर धमकियां दीं। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि सरपंच पति के भतीजे राजा साहू ने भी फोन पर धमकी दी। आरोप है कि सुभम किशोर को उठाने की धमकी दी गई और नीरज को यह कहकर डराया गया कि उसका पिता उपसरपंच है और देखेगा कि वह क्या कर सकता है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित द्वारा लगातार धमकियां देने और दबदबा दिखाने के कारण वह और उसके साथी भयभीत हैं। इस घटना से गांव में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर रतनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
गांव में बढ़ती चिंता
Live Cricket Info


