Bilaspur News ट्रैफिक जांच करने वाले टीआई पर कड़ी कार्रवाई, एसएसपी ने किया निलंबित

Bilaspur Police News:– पर्व के दिन महिलाओं और उनके परिजनों को रोककर ट्रैफिक जांच करने वाले टीआई पर कड़ी कार्रवाई, एसएसपी ने किया निलंबित

Bilaspur Police News:– तीजा पर्व पर घर लौट रही महिलाओं और उनके परिवार वालों को वाहन चेकिंग के नाम पर रोकने और परेशान करने की शिकायत पर एसएसपी ने हिर्री थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने पहले ही निर्देश जारी किए थे कि चेकिंग विवेकपूर्ण ढंग से हो और कार्रवाई केवल संदिग्ध व्यक्तियों या आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर की जाए। त्योहारों पर महिलाओं व परिवारजनों को अनावश्यक रूप से परेशान करने की मनाही थी। आदेश की अवहेलना पर हिर्री टीआई के खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाया गया है।
Bilaspur बिलासपुर। तीजा जैसे धार्मिक पर्व पर महिलाओं और उनके परिवारजनों को रोककर कठोर व्यवहार दिखाते हुए ट्रैफिक जांच करने वाले हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान को एसएसपी रजनेश सिंह ने निलंबित कर रक्षित केंद्र बिलासपुर में अटैच कर दिया है। 20 अगस्त की रात 10:30 बजे हुई क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने सभी एडिशनल एसपी, राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और ट्रैफिक पुलिस को यह स्पष्ट निर्देश दिया था कि वाहन चेकिंग विवेकपूर्ण तरीके से हो और केवल संदिग्धों पर कार्रवाई की जाए।
इसके बावजूद हिर्री टीआई ने टोल प्लाजा पर चेकिंग प्वाइंट लगाकर महिलाओं और परिवार वालों को रोककर परेशान किया। उपवास रखी महिलाओं ने हाथ जोड़कर मिन्नतें कीं, लेकिन पुलिसकर्मी बेअसर रहे। इस घटना की तस्वीरें और खबरें मीडिया में भी सामने आईं।
महिलाओं के परिजनों ने सीधे एसएसपी को शिकायत दी और बताया कि किस तरह उपवास के दिन उन्हें रोका और प्रताड़ित किया गया। यह मामला जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव तक पहुंचा। आदेश की अनदेखी पर एसएसपी ने सख्ती दिखाते हुए हिर्री टीआई को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा – “त्योहार विश्वास और आस्था के प्रतीक हैं। ऐसे अवसरों पर जनता को सुविधा और सम्मान दिया जाना चाहिए। किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा आम लोगों को बेवजह परेशान करना स्वीकार्य नहीं है। पुलिसिंग में कठोरता और संवेदनशीलता का संतुलन जरूरी है। यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि जनता की भावनाओं की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।”
Live Cricket Info