

Bilaspur news” बिलासपुर जिले मे पुलिस विभाग में अनुशासन और सेवा निष्ठा की शपथ लेने वाले एक आरक्षक की हरकतों ने विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पिछले एक साल से ड्यूटी से गायब चल रहा आरक्षक विश्वकर्मा मांजरे अब एक वायरल वीडियो के चलते चर्चा में है।

देखे video👇 https://youtube.com/shorts/2pIpDrdfPy8?si=hvMlPgLL7NeInYX7
वीडियो में मांजरे नशे की हालत में जमीन पर लुढ़का हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना कोटा क्षेत्र स्थित सीवी रमन यूनिवर्सिटी के पास की है। वीडियो में कोई व्यक्ति उसे उठकर किनारे बैठने के लिए कह रहा है और वर्दी की गरिमा बनाए रखने की सीख भी देता है। हालांकि, आरक्षक की हालत इतनी बिगड़ी हुई थी कि वह ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, आरक्षक मांजरे पिछले एक साल से ड्यूटी पर नहीं आ रहा था और उसने पुलिस लाइन में भी हाजिरी देना बंद कर दिया था। इस बाबत पुलिस विभाग को सूचना दी जा चुकी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी।
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि की है और कहा है कि मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है।
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
इस घटना ने विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। एक आरक्षक साल भर तक बिना सूचना के नदारद रहता है, और उसका कोई पता नहीं चलता — यह दर्शाता है कि निगरानी तंत्र में बड़ी खामी है।
मदद की दरकार या कठोर कार्रवाई?
सवाल यह भी उठता है कि क्या यह मामला केवल अनुशासनात्मक कार्रवाई का है या फिर आरक्षक को मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास की भी जरूरत है?
इस पूरी घटना ने पुलिस विभाग को एक बार फिर आत्ममंथन करने पर मजबूर कर दिया है कि वर्दी के पीछे छिपे इंसान की भी निगरानी और देखभाल कितनी जरूर

Live Cricket Info

