Bilaspur News:_ रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन, डबल इंजन सरकार का वादा पूरा

Bilaspur News:– रतनपुर को विकास की सौगात मिली। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 4 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
प्रमुख विकास कार्यों का लोकार्पण
बिलासपुर, 28 अगस्त 2025।
नगर पालिका परिषद रतनपुर के लिए 1.67 करोड़ रुपये की लागत से नवीन कार्यालय भवन का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही 30 लाख रुपये से निर्मित अटल परिसर और 48.66 लाख रुपये की लागत से बने आश्रय स्थल का लोकार्पण भी किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 1.90 करोड़ रुपये की लागत से 76 कार्य स्वीकृत हुए, जिनमें से कुछ लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से अनुज्ञा पत्र और चाबियाँ प्रदान की गईं।

तोखन साहू बोले – “डबल इंजन सरकार का लाभ हर वर्ग को”
केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने संबोधित करते हुए कहा –
“अटल परिसर का लोकार्पण हमारे लिए गर्व का क्षण है। स्व. अटल जी का व्यक्तित्व इतना महान था कि विपक्ष भी उन्हें आदर देता था। किसानों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त करने और किसान क्रेडिट योजना लागू करने का श्रेय अटल जी को जाता है। हमारी डबल इंजन सरकार से गांव–गांव में विकास पहुंचा है। रतनपुर तालाबों की नगरी है, हम यहां तालाबों के सौंदर्यीकरण और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं।”
अरुण साव ने कहा – “अटल जी के कारण ही छत्तीसगढ़ प्रगति कर रहा”
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा –
“आज रतनपुर में अटल परिसर का लोकार्पण ऐतिहासिक पल है। छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी जी की देन है, इसलिए वे हमारे राज्य के जनक हैं। गांव, गरीब और किसानों की तरक्की के लिए उन्होंने अनेक कार्य किए। हमारी सरकार ने रतनपुर को 4 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि तत्काल प्रस्ताव बनाकर भेजें, नगरीय प्रशासन विभाग इन्हें मंजूरी देकर राशि जारी करेगा।

इस वर्ष को हमने अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है और रजत जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। रतनपुर का पेयजल संकट दूर किया गया है और अब तक 2296 आवास पूरे हो चुके हैं। रतनपुर के वैभव के अनुरूप इसे सजाने के लिए व्यापक योजना तैयार है।”

कार्यक्रम में मौजूद रहे
कार्यक्रम को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप, उपाध्यक्ष बीनू निराला, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, कोटा जनपद अध्यक्ष सूरज साधेलाल भारद्वाज, एसडीएम नीतिन तिवारी, सीएमओ केके पटेल, रामदेव कुमावत, दीपक सिंह, मोहित जायसवाल, पार्षदगण और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
Live Cricket Info

