बिलासपुर :वृद्धा की जमीन और लाखों रुपये हड़पने का आरोप, बोली– न्याय नहीं मिला तो जिंदा जल जाऊंगी

धोखाधड़ी का शिकार हुई 80 वर्षीय विधवा, जमीन–जेवर और 23 लाख से हाथ धो बैठी,

बिलासपुर। बेलगहना चौकी क्षेत्र की 80 वर्षीय विधवा महिला बालकुवर बिनंकर ने ग्राम केन्दा निवासी फगुन प्रसाद प्रजापति उर्फ मोनू एवं उसके पिता हरीप्रसाद प्रजापति पर धोखाधड़ी और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है।
महिला का कहना है कि 14 दिसंबर 2021 को आरोपी ने बहला-फुसलाकर उसके खाते से 23 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके अतिरिक्त, आरोपियों ने उसके दो कृषि भूमि खसरा नंबर 991/2 और 763, साथ ही कार एवं स्कूटी पर भी कब्जा कर लिया।

शिकायत के बाद धमकी
पीड़िता ने बताया कि जब उसने शिकायत दर्ज कराई तो आरोपी फगुन प्रसाद ने उसे बेलगहना रेलवे स्टेशन बुलाकर केस वापस लेने की धमकी दी। महिला के अनुसार आरोपी ने साफ कहा कि –
“चौकी, थाना या एसपी के पास जाने से भी कुछ नहीं होगा, क्योंकि उसके घर पर बड़े नेता आते हैं।”
न्याय की गुहार
वृद्धा ने आरोप लगाया कि लगातार शिकायत करने के बावजूद बेलगहना चौकी और कोटा एसडीओपी कार्यालय से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उसने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वह बिलासपुर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने आत्मदाह के लिए बाध्य होगी।
ग्रामीणों में आक्रोश
इस पूरे मामले ने ग्रामीणों में भी आक्रोश पैदा कर दिया है। पीड़िता ने प्रशासन से अपील की है कि उसकी जमीन, आभूषण और रकम उसे वापस दिलाई जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस की प्रतिक्रिया
कोटा एसडीओपी ने कहा कि मामले की जांच जारी है। तहसीलदार और बैंक को आवश्यक पत्र जारी कर दिए गए हैं ताकि अभिलेख और दस्तावेज उपलब्ध कराए जा सकें। जांच पूर्ण होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Live Cricket Info