ChhattisgarhINDIAऔचक निरीक्षणछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

Bilaspur Police Night Patrol: एसएसपी रजनेश सिंह ने किया रात्रि गश्त,औचक निरीक्षण,मुस्तैद पुलिसकर्मि होंगे पुरस्कृत

Bilaspur Police Night Patrol: शहर की नींद में भी जाग रही है पुलिसजिले में कानूनव्यवस्था को और अधिक मजबूत और सतर्क बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) स्वयं गुरुवार
की रात शहर की सड़कों पर उतरे। उन्होंने सिर्फ प्रमुख चौकचौराहों और संवेदनशील इलाकों की रात्रि गश्त व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया, बल्कि मौके पर तैनात जवानों को सजगता और सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के लिए दिशानिर्देश भी दिए। एसएसपी का यह निरीक्षण सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती का संकेत है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि पुलिस अब केवल आदेश देने वाली नहीं, बल्कि खुद भी मैदान में उतरने वाली है।

📍 Bilaspur | SSP Night Inspection | Law & Order बिलासपुर।
शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS) ने शुक्रवार देर रात शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की रात्रि गश्त व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाईकोर्ट आवासीय परिसर से लेकर शहर के प्रमुख चौकचौराहों तक रात्रि गश्त पॉइंट्स की गहराई से जांच की और तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

🔹 गश्त में मुस्तैदी दिखाने वाले जवानों को मिला पुरस्कार

देवकीनंदन चौक, मगरपारा, पुराना बस स्टैंड और तालापारा चौक जैसे प्रमुख क्षेत्रों में तैनात पुलिस जवानों ने मुस्तैदी से ड्यूटी निभाई, जिसे देखकर एसएसपी ने उनकी प्रशंसा करते हुए पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने गश्त में लगे जवानों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समय से पहले अपनी पोस्ट छोड़ें और संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क नजर रखें।

  भाजपा मंडल की कामकाजी बैठक सम्पन्न,सेवा सप्ताह मनाने लिया संकल्प

🔹 हाईकोर्ट आवासीय परिसर की सुरक्षा का भी लिया जायजा

एसएसपी सिंह उच्च न्यायालय के आवासीय परिसर भी पहुंचे और वहां न्यायाधीशों की सुरक्षा में तैनात गार्डों की चेकिंग की। उन्होंने गार्ड कमांडर्स को चौकसी बनाए रखने के निर्देश दिए और समग्र सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात कही।

🔹 थाना चकरभाठा का आकस्मिक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान एसएसपी सीधे थाना चकरभाठा पहुंचे, जहां उन्होंने रात्रि थाना पहरा और गश्त पॉइंट्स का मुआयना किया। उन्होंने जवानों को सजगता, सतर्कता और ईमानदारी से ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित किया।

🔹 रात्रि गश्त व्यवस्था में एसएसपी की सख्ती

एसएसपी सिंह ने सभी थानों को निर्देशित किया है कि सप्ताह में कम से कम एक रात्रि गश्त प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को करनी होगी। सभी फिक्स पॉइंट पर तैनात जवानों को राइफल के साथ तैनात रहना अनिवार्य किया गया है। प्रत्येक रात को 12 बजे जोनल अधिकारी द्वारा सभी को संयुक्त ब्रीफिंग दी जाती है, इसके बाद ही गश्त प्रारंभ होती है।

🔹 रात्रि गश्त इन अधिकारियों की रही मौजूदगी

इस रात्रि गश्त में जोनल अधिकारी के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) शिवचरण परिहार, तथा सेक्टर अधिकारियों में थाना प्रभारी सिरगिट्टी किशोर केंवट, थाना प्रभारी कोनी राहुल तिवारी, थाना प्रभारी तोरवा अभय सिंह बैस, और थाना प्रभारी रतनपुर नरेश चौहान विशेष रूप से शामिल रहे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button