बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में शिवसेना का उग्र प्रदर्शन

बिलासपुर में बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री यूनुस खान का पुतला दहन

बिलासपुर।पड़ोसी देश बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार, निर्मम हत्याओं और हिंसक घटनाओं को लेकर देशभर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इन घटनाओं पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार एवं कार्यवाहक प्रधानमंत्री यूनुस खान की चुप्पी को लेकर राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा गंभीर चिंता व्यक्त की जा रही है। इसी क्रम में शिवसेना छत्तीसगढ़ ने बांग्लादेश सरकार के रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यभर में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया।


शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख मनी धनंजय सिंह परिहार के निर्देशानुसार, प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एक साथ बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री यूनुस खान का पुतला दहन कर हिंदू विरोधी ताकतों के खिलाफ सशक्त विरोध दर्ज कराया गया। इस राज्यव्यापी आंदोलन की कड़ी में बिलासपुर में भी शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
बिलासपुर में यह कार्यक्रम पुराना बस स्टैंड परिसर में आज दिनांक 22 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संतोष कौशल (प्रदेश सचिव) एवं मुकेश देवांगन (जिला प्रमुख, शिवसेना बिलासपुर) के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। इस दौरान शिवसैनिकों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, धार्मिक उत्पीड़न और हत्याओं के विरोध में नारेबाजी की तथा बांग्लादेश के तात्कालिक प्रधानमंत्री यूनुस खान का पुतला दहन कर विरोध जताया।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय लगातार भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है। मंदिरों पर हमले, हिंदू परिवारों की हत्याएं, जबरन पलायन और महिलाओं पर अत्याचार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वहां की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। शिवसेना नेताओं ने आरोप लगाया कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री यूनुस खान की चुप्पी हिंदू समुदाय के लिए खतरे का संकेत है।
शिवसेना पदाधिकारियों ने भारत सरकार से भी मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कड़ा रुख अपनाया जाए और वहां की सरकार पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दबाव बनाया जाए। उन्होंने कहा कि शिवसेना हमेशा से ही हिंदू समाज की सुरक्षा और सम्मान के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी ऐसे मुद्दों पर चुप नहीं बैठेगी।
इस विरोध प्रदर्शन में शिवसेना के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।-प्रमुख रूप से संतोष कौशल, मुकेश देवांगन, नवीन यादव, श्यामू विश्वकर्मा, कमलेश गुप्ता, नवल देवांगन, शुभम गुप्ता, महेश देवांगन, मनु सिंह, जैकी पटेल, प्रकाश केवट, लटई महाराज, मानस विकास विश्वास, मयंक सहित अन्य शिवसैनिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ-प्रदर्शन के दौरान वातावरण में आक्रोश स्पष्ट रूप से देखने को मिला। शिवसेना नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुके, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
Live Cricket Info




