CG IPS Transfer: एसपी ट्रान्सफर,हिंसा के बाद एसएसपी हटाए गए, बदले एसपी, देखें आदेश जारी

CG IPS Transfer: आमाबेड़ा में हुई हिंसक घटना के बाद राज्य सरकार ने वहां पदस्थ एसएसपी को हटा दिया है। इसके साथ ही एक अन्य जिले में भी एसपी का तबादला किया गया है। इस तरह प्रदेश में दो जिलों के एसपी स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, आमाबेड़ा क्षेत्र में हुई हिंसक घटना के बाद कांकेर जिले की कानून–व्यवस्था को देखते हुए प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में कांकेर के एसएसपी को पद से मुक्त किया गया है। वहीं, गरियाबंद जिले में भी एसपी स्तर पर बदलाव करते हुए नए अधिकारी की पदस्थापना की गई है।

सरकार के इस फैसले को कानून–व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। दोनों जिलों के लिए जारी तबादला आदेश में नए पदस्थापन का उल्लेख किया गया है।
नीचे देखें राज्य सरकार द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश…


Live Cricket Info

