ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़देश - विदेशबड़ी ख़बरबिलासपुरराज्य एवं शहर

Bilaspur Train Update: पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 5 की मौत, 14 गंभीर — चार यात्री अब भी फंसे, रेस्क्यू जारी

 यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है…

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेल हादसा हो गया। बिलासपुरकटनी रेल सेक्शन के लाल खदान स्टेशन के पास कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 14 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक चार यात्री अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए एनडीआरएफ, जीआरपी और रेलवे की संयुक्त टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। हादसे में महिला आरक्षित बोगी को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार बड़ा रेल हादसा हो गया। बिलासपुरकटनी रेल सेक्शन के लाल खदान क्षेत्र में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच हुई जोरदार टक्कर से अफरातफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 10 यात्रियों की मौत की आशंका है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सूचना मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू अभियान देर रात तक चलता रहा। अब तक कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों का ट्रेन के भीतर और नजदीकी अस्पतालों में इलाज जारी है।

महिला आरक्षित कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त

टक्कर के प्रभाव से कोरबा पैसेंजर ट्रेन का अग्र भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला आरक्षित बोगी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। राहत दल ने फंसी हुई महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला।

बच्चे का शव मिला, एक मासूम को सुरक्षित बचाया गया

रेस्क्यू टीम ने ट्रेन के केबिन में फंसे एक बच्चे का शव बरामद किया। बताया गया कि केबिन तक पहुंचने में बचावकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, दूसरी ओर एक मासूम को सीढ़ियों के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

  राममय हुआ रतनपुरधाम,पूरा नगर जयश्री राम के नारों से गुंजा(घर घर दीप जला मनाई दीवाली)

सिग्नलिंग सिस्टम और ओवरहेड वायरिंग को भारी नुकसान

टक्कर के बाद ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे पूरे रेल मार्ग पर परिचालन बाधित हो गया है। कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है। तकनीकी टीमें ट्रैक क्लियरेंस और मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं, जबकि यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था की गई है।

जांच के आदेश, सिग्नल फेल या मानवीय त्रुटि की आशंका

रेलवे प्रशासन ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा सिग्नलिंग सिस्टम की गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि का परिणाम हो सकता है।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर कलेक्टर और एसपी रजनेश सिंह राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू अभियान की प्रगति की समीक्षा की और मेडिकल यूनिट को अलर्ट पर रखा।

इधर, जांजगीरचांपा प्रशासन ने भी दिखाई तत्परता

बिलासपुर रेल हादसे की सूचना मिलते ही जांजगीरचांपा जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर एसडीएम अकलतरा सुमित बघेल के नेतृत्व में मेडिकल टीम को तुरंत राहत और बचाव कार्यों में सहयोग के लिए बिलासपुर रवाना किया गया।

कलेक्टर महोबे ने बताया कि जांजगीरचांपा जिला प्रशासन लगातार बिलासपुर प्रशासन के संपर्क में है और जरूरत पड़ने पर हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हादसे में घायल या प्रभावित यात्रियों को सभी आवश्यक चिकित्सा और मानवीय सहायता उपलब्ध कराई जाए।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button