रतनपुर- नगरपालिका चुनाव में भाजपा की ओर से जारी सोलह प्रत्याशी रविवार को माँ महामाया देवी मंदिर पहुंचकर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया,तथा अपने अपने जीत के लिए उन्होंने सस्नेह दर्शन पूजन किया,
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने नगरपालिका चुनाव में अध्यक्ष व पार्षद सहित पूरे सोलह प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है,जिसमे से सात वार्डों में महिला प्रत्याशियों के नाम शामिल है,प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही नगर भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने समस्त प्रत्याशियों को माँ महामाया मन्दिर लेजाकर स्नेहपूर्वक दर्शन पूजन कराकर जनसेवा की शपथ लेते हुए पार्टी के हित मे कार्य करने का संकल्प दिलाया,

भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लबकुश कश्यप ने मन्दिर परिसर में उपस्थित समस्त भाजपा कार्यकर्ता सहित नगरवासियों का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें नगर सेवा का अवसर दिया है जो आप सबकी मेहनत तथा पार्टी के दिशा निर्देश के पालन करने से ही सम्भव है,इसलिए “न कटेंगे न ही बटेंगे “के तर्ज पर एक होकर पार्टी हित मे कार्य करे,
इस अवसर पर भाजपा मंडल के तमाम पदाधिकारी सहित नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी लबकुश कश्यप,
श्रीमती ममता पाव,श्रीमती इंदु यादव , श्रीमती राजेश्वरी दुबे वार्ड ,श्रीमती शिवानी संजय सोनी ,श्रीमती सावित्री घनश्याम रात्रे,श्रीमती सीमा अनिल यादव ,रामायण वैष्णव ,ज्ञानेन्द्र कश्यप , कुश कुमार कहरा, घनश्याम कमल सेन,श्रीमती बिनु निराला ,जयप्रकाश कश्यप सूरज कश्यप,हर्ष पटेल, हीरा सिंह मरावी सहित असंख्य भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही,


