छत्तीसगढ़ में ईसाईकरण को कांग्रेस दे रही बढ़ावा, भाजपा इसे रोकेगी,सुशांत शुक्ला …

बेलतरा विधायक का कांग्रेस पर तंज,
बिलासपुर ।कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के एक बयान के बाद बिलासपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश की राजनीति गरमा गई है…विधायक के बयान भगवा गूंडा कहनें के बाद बेलतरा विधायक ने कांग्रेस विधायक पर हमला बोल दिया । विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में ईसाईकरण को बढ़ावा दे रहा है …
बिलासपुर जिले के धार्मिक नगरी रतनपुर क्षेत्र के गांव में चर्च के उद्घाटन और धर्मांतरण के मुद्दे पर राजनीति गरम हो गई है। कांग्रेस नेता और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के भगवाधारी गुंडा वाले बयान पर हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश भड़क गया। नाराज लोगों ने गुरुवार को कांग्रेस विधायक का पुतला दहन किया।

वहीं, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ में ईसाईकरण को बढ़ावा दे रहे हैं, इसका यह उदाहरण है। शुक्ला ने कहा कि अटल श्रीवास्तव मिशनरियों के गुंडे बनकर काम न करें। उन्हें जशपुर जाकर देखना चाहिए कि हालात क्या हैं?
उनके नेताओं को भी जशपुर से ठीक करके ही भगाया गया था। श्रीवास्तव निर्वाचित और सर्वसमाज के जनप्रतिनिधि हैं। धर्मांतरण का कुचक्र रचने वाले मिशनरियों का सहयोग न करें। सनातनी व्यवस्था के व्यक्ति होने के नाते मेरी सलाह है कि वो सनातन के विरोध में हो रहे किसी काम में सहयोग न करें।
जिसमें जितना दम होगा आजमा लें, हमें कोई नहीं रोक सकता
विधायक सुशांत शुक्ला ने क्षेत्र के किसी भी गांव में घुसने से रोकने के सवाल पर कहा – जिसे रोकना है रोक लें। जब-जब हमको जाना होगा हम जाएंगे। क्षेत्र में जाने से कोई नहीं रोक सकता, जिसमें जितनी ताकत है, वो चाहे तो आजमा लें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक को इस तरह से प्रशासन को धमकाना नहीं था।
MLA सुशांत शुक्ला
योगी बाबा के मॉडल बुलडोजर से मिलेगा जवाब
MLA सुशांत शुक्ला ने कहा कि बेलतरा और कोटा क्षेत्र में कांग्रेस के नेता और कांग्रेस के संरक्षण में इसाई मिशनरी के द्वारा जो धर्मांतरण व मतांतरण का कुचक्र चलाया जा रहा है। शासकीय भवनों पर कब्जा कर चर्च में परिवर्तित किया जा रहा है, अगर जरूरत पड़ी तो बुलडोजर यानी योगी बाबा के मॉडल से भी उन्हें जवाब मिलेगा।
कोटा कांग्रेसी विधायक अटल श्रीवास्तव ने हिंदूवादी संगठन लोगो को भगवा गुंडा कहां है इसके बाद मामला तुल पकड़ लिया है। विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव का पुतला दहन किया है और हिंदूवादी संगठन का विरोध जारी है। इससे पहले भी प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर गाहे बगाहे राजनीति होती रहे है।और भगवा गुंडा कहने के बाद हिंदूवादी संगठन में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।
आक्रोशित विधायक अटल श्रीवास्तव का किया पुतला दहन
इस मामले में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के बयान के बाद भाजपा के साथ ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क गया है। उन्होंने विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।
भाजपा के जिला महामंत्री मोहित जायसवाल ने कहा कि कोटा में कांग्रेस के विधायक बनने के बाद क्षेत्र में लगातार धर्मांतरण की बाढ़ आ गई हैं। हिंदू समाज के लोगों को मतांतरित करने के लिए मिशनरी के लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। वनांचल क्षेत्र में धर्मांतरण का खेल किया जा रहा है।
जिसका विरोध भाजपा नेता प्रबल प्रताप जूदेव, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने किया तो भगवाधारी गुंडे जैसे शब्द का प्रयोग किया गया है। उनका यह बयान हिंदू भावनाओं का अपमान है।
BJP नेता प्रबल प्रताप को MLA अटल श्रीवास्तव ने दी थी चुनौती
रतनपुर क्षेत्र के बंगलाभाठा गांव में चर्च के उद्घाटन के विरोध पर कांग्रेस नेता व कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने एक दिन पहले कहा था कि अगली बार इस तरह से किसी गांव में घुसने और उन्माद फैलाने से पहले चार बार सोंचे। अन्यथा बिलासपुर में भी जशपुर जैसी घटना होगी।
विधायक श्रीवास्तव ने एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा से कहा था कि जब धर्म गुरु बागेश्वर धाम सीएम हाउस आ सकते हैं तो पास्टर क्यों नहीं आ सकते। सबको धर्म और प्रार्थना की आजादी है। कोई भगवा पहन कर गुंडागर्दी करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
BJP नेता प्रबल प्रताप को MLA अटल श्रीवास्तव की चुनौती: बोले- किसी गांव में घुसने से पहले चार बार सोचें, वरना जशपुर जैसी घटना होगी
बिलासपुर जिले के रतनपुर में चर्च के उद्घाटन का मामला अब राजनीतिक रूप लेने लगा है। हिंदूवादी भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन और धर्मांतरण कराने के आरोपों पर विधायक अटल श्रीवास्तव ने पलटवार किया है।
Live Cricket Info