रतनपुर में बीजेपी की चुनावी सभा: डिप्टी सीएम अरुण साव बोले – अपन वोट ल आनतान ल झन दिहा “कमल खिलाहा
विकास होही ए मोर वादा आए”

बिलासपुर। बिलासपुर ज़िले के रतनपुर में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी सभा आयोजित की गई, जिसमें डिप्टी सीएम अरुण साव ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि रतनपुर नगर पालिका के विकास में पैसों की कोई कमी नहीं होगी। साथ ही, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के बीच भाजपा के लिए भारी उत्साह होने की बात भी कही।

बीजेपी उम्मीदवारों को जीत का भरोसा
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, “रतनपुर में कार्यकर्ताओं का जोश और जनता का समर्थन देखकर स्पष्ट है कि इस बार वार्ड से लेकर अध्यक्ष पद तक भाजपा बड़े बहुमत से जीत दर्ज करेगी।” उन्होंने लवकुश कश्यप सहित अन्य वार्ड प्रत्याशियों को तालमेल के साथ चुनाव प्रचार करने की सलाह दी और मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
15 पार्षद मैदान में, लवकुश कश्यप अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
चुनाव प्रभारी एवं पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू ने सभा में जानकारी दी कि रतनपुर नगर पालिका चुनाव में भाजपा के 15 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं और अध्यक्ष पद के लिए लवकुश कश्यप को उम्मीदवार बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है और बेहतर रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है।
मतदाताओं से समर्थन की अपील
सभा के दौरान भाजपा नेताओं ने स्थानीय मतदाताओं से पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। अरुण साव ने भरोसा दिलाया कि भाजपा की जीत के बाद रतनपुर में तेज़ी से विकास कार्य किए जाएंगे और कभी भी किसी भी परियोजना के लिए पैसे की कमी नहीं होने देंगे ।

इस कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित डिप्टी सीएम अरुण साव, विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, रतनपुर नगरीय चुनाव प्रभारी दवय डॉ खिलावन साहू, प्रभारी वी रामा राव, भाजपा प्रत्याशी लव कुश कश्यप जैसे प्रमुख नेताओं ने संबोधन किया

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल,मंडल अध्यक्ष तीरथ यादव, महामंत्री संतोष तिवारी, रोहिणी बैसवाडे, घनश्याम रात्रे,किशोर महावर, भूपचंद शुक्ला, संजय साहू,सुरेश सोनी, बबलू कश्यप, रविंद्र दुबे,डॉ सुनील जायसवाल, संतोष यादव,अजय महावर, ज्वाला कौशिक, वासितअली, बिजजू कश्यप, नीतू सिंह,सविता धीवर, स्वीटी शर्मा सुरेखा कश्यप, उषा चौहान व सभी 15 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।रतनपुर में हुए इस चुनावी कार्यक्रम के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखा गया, और आने वाले चुनावों में कड़ी टक्कर की संभावना जताई जा रही है।
Live Cricket Info