छत्तीसगढ़

बेमेतरा और नवागढ़ में 71.10% मतदान दर्ज, शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

बेमेतरा । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत बेमेतरा जिले में शांतिपूर्ण और सफल मतदान का आयोजन हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। दोपहर 3 बजे तक जिले में 71.10% मतदान हो चुका था। बेमेतरा और नवागढ़ जनपदों में ग्रामीण जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बेमेतरा जनपद में 71.05% मतदान:

 

बेमेतरा जनपद में कुल 71.05% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 71.23% और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 70.86% रहा। इस जनपद में कुल 152,768 मतदाता थे, जिनमें से 108,536 मतदाताओं ने मतदान किया। पुरुष और महिलाएं दोनों ही समूहों में लगभग समान रूप से मतदान का उत्साह देखने को मिला, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मतदाता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और उत्साहित हैं।

 

नवागढ़ जनपद में 71.16% मतदान:

 

नवागढ़ जनपद में कुल 71.16% मतदान हुआ। इस जनपद में पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 71.43% और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 70.89% रहा। कुल 156,196 मतदाताओं में से 111,152 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां भी मतदान के दौरान उत्साही और समर्पित मतदाताओं की उपस्थिति दर्ज की गई।

  रायगढ़ में बाइक पर ग्राहक का इंतजार करते पकड़ाए; ओडिशा से यूपी जा रहे थे…

 

कुल मतदान 219,688 मतदाताओं का भागीदारी:

 

बेमेतरा जिले के दोनों जनपदों (बेमेतरा और नवागढ़) में कुल मिलाकर 219,688 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें से 111,208 पुरुष और 108,481 महिलाएं शामिल थीं। मतदान के प्रतिशत में कोई बड़ा अंतर नहीं देखने को मिला, जो यह दर्शाता है कि जिले में पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों ने समान रूप से मतदान प्रक्रिया में भाग लिया।

 

शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ मतदान:

 

पूरे मतदान के दौरान जिले भर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनी रही। जिला प्रशासन द्वारा किए गए व्यापक इंतजामों और सुरक्षा बलों की तैनाती से मतदान प्रक्रिया निर्विघ्न और शांतिपूर्ण रही। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे जिले में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सका।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button