छत्तीसगढ़
दरबार में दावेदारों की भीड़, जीत के लिए मांग रहे आशीर्वाद

रायगढ़ । सारंगढ़ के गोडम में इनकी संख्या काफी है। यहां बाबा का दरबार लगता आ रहा है। लेकिन अभी भावी जनप्रतिनिधि भी इस दरबार में मत्था टेककर अपनी हाजिरी दे रहे हैं, और अर्जियां लगा रहे हैं। बता दें सारंगढ़ का गोडम गांव इन दिनों खूब चर्चा में है।
यहां बागेश्वर धाम की तर्ज पर दरबार लगता है। जहां बाबा अजय उपाध्याय लोगों की अर्जियां सुनते हैं। महाराज का कहना है कि वैसे उनके यहां हर रोज दरबार लगता है, जिसमें श्रद्धालु अर्जी लगाने आते हैं, लेकिन इन दिनों विशेष तौर पर भावी जनप्रतिनिधि अर्जी लगाने पहुंच रहे हैं।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info