February 12, 2025 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

नगर सरकार के लिए वोटर्स ने फैसला ईवीएम में किया कैद, 15 फ़रवरी का इंतजारकलेक्टर और SP ने किया अपने मताधिकार का उपयोगप्रत्याशियों के चुनावी खर्च का द्वितीय व्यय लेखा परीक्षण संपन्नलीजेंड 90 लीग: गप्टिल की आंधी में उड़ा बिग बॉयस का खेमा, 49 गेंदों में जड़ दिए 160 रन31 पेटी एमपी मदिरा एवं स्विफ्ट कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्तआयुष्मान योजना से बाहर हुए 15 अस्पताल, कई सस्पेंडमतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए दल, कलेक्टर ने दी शुभकामनाएंएजाज ढेबर को EOW ने भेजा नोटिस, 12 को पूछताछ के लिए बुलाया‘परीक्षा पे चर्चा’ युवाओं-अभिभावकों को संबल देने वाली पहल : विष्णु देव साय
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

धरसींवा में माँ-बेटी के अंधे कत्ल का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दोनों आरोपी लिव-इन पार्टनर, योजनाबद्ध तरीके से दिया वारदात को अंजाम

 

रायपुर । राजधानी से लगे खमतराई में 1 जनवरी को एक नाबालिग लड़की का शव मिला था।शव रायपुर-बिलासपुर रोड पर शेरे पंजाब ढाबा के पास बरामद हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि मृतिका की गला दबाकर हत्या की गई है। जांच में मृतिका की पहचान धनेली निवासी हमीदा की पुत्री रेशमा के रूप में हुई। जब पुलिस मृतिका की मां हमीदा से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची, तो पाया कि हमीदा की भी हत्या हो चुकी थी।

 

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के तहत 10 विशेष टीमों का गठन किया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और भौतिक साक्ष्यों की बारीकी से जांच की।

 

आरोपियों का कबूलनामा:

जांच के दौरान शिवानंद नगर निवासी भरतदास दीवान और उसकी लिव-इन पार्टनर अनिता लहरे को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल किया। भरतदास ने खुलासा किया कि उसका मृतिका हमीदा के साथ अवैध संबंध था। हमीदा द्वारा बार-बार पैसे की मांग और केस में फंसाने की धमकी से परेशान होकर उसने अपनी पार्टनर अनिता लहरे के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।

 

योजना के तहत, पहले नाबालिग रेशमा को घर से बहला-फुसलाकर शिवानंद नगर ले जाया गया। इसके बाद भरतदास ने धनेली जाकर हमीदा की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में रेशमा की भी हत्या कर दी गई, और हत्या के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

 

गिरफ्तार आरोपी:

भरतदास दीवान (43 वर्ष), निवासी शिवानंद नगर, रायपुर।

अनिता लहरे (52 वर्ष), निवासी शिवानंद नगर, रायपुर।

 

कार्रवाई में शामिल अधिकारी:

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय और खमतराई व धरसींवा थाने के अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a