स्कूल विवाद से उपजा खूनी खेल: जांजगीर-चांपा पुलिस ने धारदार चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को दबोचा

जांजगीर-चांपा। स्कूल में हुई पुरानी लड़ाई का विवाद खून-खराबे तक पहुंच गया। थाना सारागांव क्षेत्र के गढ़पारा बाजार चौक में एक नाबालिग छात्र पर धारदार बटन चाकू से प्राणघातक हमला किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल कुमार उर्फ़ अक्की पटेल और एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ लिया।
🔹 घटना कैसे हुई
15 अगस्त 2025 की सुबह करीब 11.30 बजे स्कूल में हुए झगड़े को लेकर आरोपी और उसके साथी ने पीड़ित नाबालिग छात्र और उसके दोस्तों का रास्ता रोका। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और फिर साहिल कुमार ने हाथ में रखे धारदार चाकू से छात्र के पेट में वार कर दिया। वहीं, आरोपी के साथी (विधि से संघर्षरत बालक) ने हाथ-मुक्के से मारपीट की।
🔹 पुलिस की त्वरित कार्रवाई
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना सारागांव पुलिस ने अपराध धारा 126(2), 296, 115(2), 351(3), 109, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने त्वरित दबिश देकर आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेजा। वहीं विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
🔹 टीम का योगदान
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सावन कुमार सारथी, सउनि राजेश सिंह, सउनि कृष्ण कुमार कोशले और आर. रामायण कंवर की विशेष भूमिका रही।
⸻
Live Cricket Info