पानी उबालकर पीयें ,आसपास स्वच्छता बनाये रखें; घनश्याम

(घर घर पहुंच दी जा रही समझाईस )
रतनपुर– नगरपालिका क्षेत्र के कुछ वार्डों में फैले डायरिया के रोकथाम हेतु स्थानीय निकाय द्वारा प्रत्येक वर्डबक मोहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वही पालिकाध्यक्ष ने नगरवासियों से पानी उबालकर पीने तथा अपने घरों के आसपास स्वच्छता बनाये रखने की अपील की है,
उल्लेखनीय है की बीते पन्द्रह दिनों से निकाय क्षेत्र के कुछ वार्डों में डायरिया का कहर बरपा हुआ है,अनेक लोग अस्पताल में दाखिल हो चुके है और कई लोग ठीक होकर वापस घर भी आ चुके है,महामाया पारा वार्ड क्रमांक तीन से डायरिया पीड़ितों की शुरुवात हुई थी जिस पर अब तक प्रशासन अंकुश लगा पाने में नाकाम रहा ,लगभग प्रतिदिन दो से तीन मगिज अस्पताल दाखिल हो रहे है आलम यह है कि अस्पताल का पूरा कमरा मरीजों से भरा पड़ा है,और डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर उन्हें ठीक करने में लगा हुआ है,
**साफ पानी पीएं डायरिया का खतरा है;रात्रे
नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने नगरवासियों से अपील कर कहा है कि पानी साफ पीएं अगर हो सके तो पानी को उबालकर ही पीयें और अपने घरों के आसपास स्वच्छता बनाये रखे ताकि कोई बीमारी अपने पांव ना पसार सके,वही मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरदयाल रात्रे के देखरेख में पूरे निकाय क्षेत्र में जहाँ जहाँ नाली बनी हुई है जहाँ पर हेण्डपम्प लगे हुए है उन जगहों पर ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव कराया जा रहा है साथ ही साथ घर घर जाकर लोंगो को समझाईस दी जा रही है कि अपने आसपास साफ सफाई बनाये रखे ताकि कोई बीमारी की चपेट में आ सके,