छत्तीसगढ़

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 7 घायल

रायपुर । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में महाकुंभ दर्शन कर लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन साल का मासूम भी शामिल है। हादसे के बाद घायलों को सोनभद्र जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कैसे हुआ हादसा?

रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। वहां से लौटते समय उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बभनी-दरनखाड़ क्षेत्र में रविवार सुबह करीब 6:30 बजे सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

 

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे रायगढ़ जिले के श्रद्धालुओं के वाहन के उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मन व्यथित है। इस दुःखद घटना में 6 श्रद्धालुओं के घायल होने की भी सूचना है। रायगढ़ जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वे सोनभद्र जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर घायलों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”

  मंत्री राजवाड़े माँ महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार के लोकार्पण में हुई शामिल

 

मृतकों के नाम

लक्ष्मीबाई (30 वर्ष) पत्नी रामकुमार यादव, निवासी सूरजगढ़, थाना पुसौर, रायगढ़, छत्तीसगढ़।

अनिल प्रधान (37 वर्ष) निवासी केसापाली, पुसौर।

ठाकुर राम (58 वर्ष) निवासी मानिकपुर, थाना सरैया, सारंगढ़, छत्तीसगढ़।

रुक्मिणी यादव (56 वर्ष) पत्नी ठाकुर राम।

 

घायलों की सूची:

हर्षित (3 वर्ष) पुत्र योगीलाल, निवासी मानिकपुर, थाना सरैया, रायगढ़।

रामकुमार यादव (32 वर्ष) पुत्र चक्रधर यादव।

दिलीप देवी (58 वर्ष) पत्नी चक्रधर यादव।

अभिषेक यादव (6 वर्ष) पुत्र रामकुमार।

अहान यादव (4 वर्ष) पुत्र रामकुमार, सभी निवासी सूरजगढ़, थाना पुसौर।

योगी लाल (36 वर्ष) पुत्र ठाकुर राम।

सुलेन्दरी देवी (32 वर्ष) पत्नी योगीलाल।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button