छत्तीसगढ़

BREAKING NEWS:मारपीट और बलवा मामले पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दुर्ग ,28अप्रैल 2025। मोहन नगर थाना इलाके में 25 अप्रैल को हुए मारपीट और बलवा मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि, हरिनगर कातुल बोर्ड निवासी नीरज कुमार सिंह ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि, वो 25 अप्रैल 2025 की रात 8 बजे अपने घर के पास गली में टहल रहा था।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इसी दौरान उसके पास प्रशांत साहू अपने अन्य साथी जयदीप साहू, विशाल वर्मा, प्रिंस बकला, पीयुष पाण्डेय दो नाबालिग के साथ आया। आते ही रामनवमी के समय उससे झगड़ा करने की बात को लेकर बहस करने लगा। जब नीरज ने कहा कि, वो पुरानी बात को भूल जाए, तो प्रशांत ने उससे कहा ठीक है, वो लोग शराब पार्टी करने जा रहे हैं। वो उन्हें शराब खरीदने के लिए पैसा दे। नीरज ने उन्हें पैसा देने से मना कर दिया।

 

जब नीरज ने शराब के लिए पैसा नहीं दिया तो सभी आरोपियों ने अपने पास रखे डंडा, रॉड निकाला और नीरज के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने नीरज को बुरी तरह मारा और जब वो बेहोश होकर गिर गया तो सभी वहां से भाग गए। चींख पुकार सुनकर नीरज के घर वाले बाहर आए। इसके बाद वो उसे अस्पताल लेकर गए। नीरज को आई चोट के आधार पर पुलिस ने मरपीट और बलवा का मामला दर्ज किया था।

  RAIPUR NEWS:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें किया नमन

 

पुलिस ने 27 अप्रैल को सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रशांत कुमार साहू (18 साल) निवासी हरि नगर, मुस्कान पैलेस के पास, मोहन नगर , विशाल वर्मा (20 साल) निवासी प्रथम वाहिनी, छसबल, टी-4, मोहन नगर, जयदीप कुमार साहू (20 साल) प्रथम वाहिनी, छसबल, मोहन नगर, पीयुष पाण्डेय (18 वर्ष) निवासी आशा नगर, मोहन नगर, प्रिंस बकला (18 साल) निवासी प्रथम वाहिनी, छसबल, एच-7, मोहन नगर और 2 नाबालिग शामिल है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button