BREAKING NEWS:पचधारी डैम में दो किशोरियों की तैरती हुई लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मचा, पुलिस जांच में जुटी…

रायगढ़,25 मार्च 2025 । शहर के पचधारी डैम में आज सुबह दो किशोरियों की तैरती हुई लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पानी से बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक लड़कियां चक्रधर नगर क्षेत्र के विनोबा नगर की रहने वाली बताई जा रही हैं। उनकी उम्र लगभग 15 से 17 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना थी, आत्महत्या थी, या फिर इसमें किसी अन्य कारण की आशंका है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह इलाका सुनसान रहता है और यहां आए दिन लोग घूमने के लिए आते हैं। डैम में गहराई ज्यादा होने की वजह से हादसे का खतरा भी बना रहता है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। वहीं, इस घटना से क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है।
Live Cricket Info