कर्ज से परेशान व्यवसायी ने दी जान..रतनपुर के क्षेत्र का मामला…

व्यवसायी दीपक कुंभकार ने दुकान में लगाई फांसी..दो निजी बैंकों के कर्ज से था परेशान..किश्त चुकाने में आ रही थी मुश्किल..पत्नी और रिश्तेदारों से साझा की थी परेशानी.
बिलासपुर। बैंक के कर्ज से परेशान युवक ने बाजार के दुकान में फांसी लगा ली। इसकी जानकारी लगते ही बाजार में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ दुकान के सामने जुटने लगी। इधर पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक ने दो निजी बैंक से लोन लिया था। कुछ महीनों से वह लोन की किश्त बड़ी मुश्किल से जमा कर पा रहा था। इसके कारण दोनों पति-पत्नी परेशान रहते थे। इसकी जानकारी उन्होंने परिचित को भी दी थी।

रतनपुर क्षेत्र के ग्राम लखराम में रहने वाले दीपक कुंभकार व्यवसायी थे। गांव में ही बाजार चौक के पास उनकी जूते चप्पल की दुकान है। रविवार की सुबह वे दुकान आए। दुकान की सफाई के बाद वे आसपास के व्यवसायी से भी मिले। इसके कुछ देर बाद दुकान में ही उनकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली। इसकी जानकारी लगते ही बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास के व्यवसायी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद दुकान का शटर बाहर से बंद कर दिया गया। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने शटर उठाकर व्यवसायी के शव को कब्जे में ले लिया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि व्यवसायी ने दो निजी बैंक से लोन लिया है। व्यवसायिक परेशानियों के कारण लोन की किश्त जमा करने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बताया जाता है कि लोन की किश्त को लेकर वे अपनी पत्नी राधा से भी इस संबंध में चर्चा कर रहे थे। एक दिन पहले भी पति-पत्नी ने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद रविवार को उनकी फांसी पर लटकी लाश मिली।
Live Cricket Info