Big Breaking: आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हमला, बाल–बाल बचे जनप्रतिनिधि

12 जुलाई 2025 | बेमेतरा/रायपुर बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई, जब आरंग विधायक और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब जी की गाड़ी पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया। गनीमत रही कि हमले में विधायक जी को कोई चोट नहीं आई और वे सुरक्षित बच निकले।
कार्यक्रम से लौटते समय हुई घटना
जानकारी के अनुसार, विधायक खुशवंत साहेब नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर स्थित अपने निवास लौट रहे थे। लौटते समय जैसे ही उनकी गाड़ी चारभांठा ढोलिया और भोईनाभांठा के बीच बायपास रोड पर पहुंची, तभी उन पर तेज पत्थरबाज़ी शुरू हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों और विधायक स्टाफ के मुताबिक, हमला इतनी अचानक और तीव्र था कि अगर गाड़ी की रफ्तार धीमी होती, तो पत्थर सीधे शीशा तोड़कर अंदर तक पहुंच सकते थे। इससे गंभीर जानलेवा चोट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
पुलिस जांच शुरू, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना के बाद विधायक के पर्सनल स्टाफ द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ कर दी है। हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
इस हमले ने प्रदेश में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और विधायक समर्थकों ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
विधायक सुरक्षित, लेकिन चिंता बरकरार
विधायक गुरु खुशवंत साहेब इस घटना के बाद पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्होंने प्रशासन से घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। इस हमले को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है।
Live Cricket Info