C.G news:– अलग– अलग स्कूलों के औचक निरीक्षण में नदारद मिले प्रधान पाठक समेत अन्य शिक्षक, कार्यवाही हेतु नोटिस जारी

CG news:– स्कूलों के औचक निरीक्षण में नदारद मिले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही हेतु नोटिस जारी कर उनका पक्ष मांगा गया है। संतुष्टि जनक जवाब ना आने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बलौदाबाजार। अलग-अलग स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक समेत गई शिक्षक विद्यालय इन समय में अनुपस्थित पाए गए। सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। संतुष्टि जनक जवाब न होने पर कार्यवाही की जाएगी।
15 अक्टूबर मंगलवार को एसके गेंदले विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिमगा तथा किरण कुमार वर्मा विकास स्त्रोत समन्वयक सिमगा के द्वारा विभिन्न शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शासकीय प्राथमिक शाला रिंगनी में कार्यरत 4 शिक्षकों में से 3 शिक्षक रोशन लाल गिलहरे प्रधान पाठक, लता टंडन सहायक शिक्षक, अमित बहादुर सिंह अनुपस्थिति में थे। जिसकी जानकारी आवश्यक कार्यवाही के लिए उच्च कार्यालय में प्रतिवेदन भेजा गया। ये शालेय समय में बिना आवेदन के अनुपस्थित पाए गए है। अतएव इन शिक्षकों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। संतोषप्रद जवाब नहीं पाए जाने की स्थित एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई किया जाएगा।
शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा में शाला का पढ़ाई का स्तर मानक के अनुरूप पाया गया। कक्षा 3 एवं कक्षा 5 के छात्रों से मौखिक सवाल पूछने पर छात्र बहुत अच्छे से जवाब दे रहे थे। शाला प्रांगण भी शिक्षा के अनुकूल पाया गया तथा संस्था प्रमुख ताराचंद जायसवाल के द्वारा जन सहयोग एवं पंचायत के सहयोग से शाला में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों ;बाउंड्री वाल में तार फेंसिंग तथा किचन शेड का छत मरमत को पूर्ण कराया गया है। जो अन्य विद्यालय के लिए प्रेरणास्पद है।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानीजरौद में त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन शांति पूर्ण ढंग से होना पाया गया तथा प्राथमिक शाला रानीजरौद में कक्षा 3 के छात्रों से सामान्य जानकारी जोड़ना घटना हल कराने पर आसानी से हल कर पा रहे थे। प्राथमिक शाला में पढ़ाई का स्तर अच्छा पाया गया। प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन पकाने वाले रसोइयों को साफ -सफाई में विशेष ध्यान देते हुए गुणवत्तायुक्त भोजन छात्रों को प्रदान करने के लिए निर्देश दिया गया। शासकीय हाई स्कूल आमाकोनी में त्रैमासिक परीक्षा उपरांत कक्षा 10 वीं के छात्रों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा विभिन्न सत्य घटना पर आधारित कहानियों तथा अपने खुद के जीवन से जुड़े हुए घटनाओं के द्वारा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया गया।
हाईस्कूल आमाकोनी एवं फरहदा तथा हायर सेकेंडरी स्कूल सुहेला के समस्त स्टाफ के साथ गत वर्ष बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर समीक्षा बैठक लिया गया जिसमें छात्रों के पढ़ाई का स्तर सुधारने तथा इस वर्ष पिछले वर्ष से बेहतर करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। जिसमें प्रतिमाह समीक्षा बैठक लिया जाएगा।शासकीय प्राथमिक शाला फरहदा में 3 शिक्षक कार्यरत है जिसमें से 2 उपस्थित मिले 1 शिक्षक विमला बघेल 2 अक्टूबर से लगातार अनुपस्थित है,जिसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जवाब संतोष प्रद नहीं मिलने पर वेतन काटने की कार्यवाही किया जाएगा।
माध्यमिक शाला फरहदा में 4 शिक्षक कार्यरत है सभी शिक्षक अपने कर्तव्य पर उपस्थित पाए गए तथा सभी शिक्षकों द्वारा शिक्षक डेली डायरी का संधारण नियमित रूप से किया जाना पाया गया। इसी प्रकार नियमित रूप से सिमगा विकासखंड में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ए सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा लगातार शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। शैक्षणिक गतिविधियों में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कमी पाए जाने पर संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर प्रतिवेदन कार्यवाही के लिए उच्च कार्यालय को भेज दिया जाएगा।

Live Cricket Info