रतनपुर पुलिस को बड़ी सफलता: 24 घंटे की निगरानी के बाद हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार!

बिलासपुर। रतनपुर थाना पुलिस ने हत्या के सनसनीखेज मामले में फरार आरोपी को धरदबोचा। पुलिस की चौकसी और डॉग स्क्वॉड की पैनी नजर से कातिल ज्यादा देर तक छुप नहीं पाया। 24 घंटे की सतत निगरानी और ताबड़तोड़ दबिश के बाद आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
कैसे हुआ खुलासा?
घटना 28 फरवरी 2025 की है, जब प्रार्थी रामकिशोर ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई सूरज खैरवार की किसी ने हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो मृतक को आखिरी बार ओमप्रकाश ऊर्फ कोंदा खैरवार के साथ देखा गया था।
फरार आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने लगाए सारे दांव
हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी। डॉग स्क्वॉड, एफएसएल टीम और साइबर टीम को एक्टिव किया गया। संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई, लेकिन कोंदा हाथ नहीं आया। इसके बाद पुलिस ने उसके घर और आस-पास के इलाकों में 24 घंटे की निगरानी शुरू की, जिसका नतीजा 4 मार्च की सुबह सामने आया – कोंदा पुलिस के हत्थे चढ़ गया!
पूछताछ में कबूला गुनाह, हथियार बरामद!
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो कोंदा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि हत्या के लिए इस्तेमाल की गई टंगली (धारदार हथियार) उसने घर के पास पहाड़ी के नीचे झाड़ियों में छिपा दी थी, जिसे बरामद कर लिया गया है।
पुलिस टीम को सफलता
इस बड़ी सफलता में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान के साथ डॉग स्क्वॉड, साइबर टीम और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अब क्या होगा?
सभी सबूत और गवाहों के आधार पर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। अब आगे की कार्रवाई कोर्ट में होगी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने साबित कर दिया कि अपराध करने वाले ज्यादा दिन तक कानून से नहीं बच सकते!
Live Cricket Info