
एसपी विवेक शुक्ला ने विशेष बनाया है जाँच दल
जांजगीर चाँपा ।जाँजगीर के शारदा चौक निवासी एक कांग्रेस नेता ने अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर जान दे दी। घटना के बाद पुलिस ने अपनी जाँच तेज कर दी है।

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने एएसपी राजेंद्र जायसवाल की अगुवाई में विशेष जाँच दल बनाया है। इसमें एक डीएसपी, एक सब इंस्पेक्टर, एएसआई और सहायक उप निरीक्षक को टीम में शामिल किया गया है। अपराधों की छानबीन में एक्सपर्ट समझे जाने वाले इन अफ़सरों को मामले की तहक़ीक़ात करने की ज़िम्मेदारी दी गई है।

इधर कांग्रेसी विधायकों ने एसपी से मुलाक़ात कर पुलिस की भूमिका पर ही सवाल खड़े किए हैं। विधायकों के दल में शामिल जांजगीर चाँपा विधायक व्यास कश्यप ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि जो लोग मारे गये है उनकी मौत से पहले उनका बयान नहीं लिया गया। यह पुलिस की चूक है अगर ज़हर खाने वालों का पहले बयान लिया जाता तो पुलिस को जाँच में इससे मदद मिलती।
इधर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीम मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। तथ्यों के आधार पर पुलिस जल्दी ही मामले का खुलासा करेगी। अभी जाँच को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। जब पुलिस की तहक़ीक़ात पूरी हो जाएगी तब इस घटना से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी।
जबकि कांग्रेस अब सामूहिक आत्महत्या के इस दिलदहला देने वाले मामले को तूल देना चाहती है। कांग्रेस ने ज्ञापन सौपकर गहन जाँच की माँग उठाई है।
Live Cricket Info