
हमले में जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि

बिलासपुर न्यूज़ : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या के बाद देशभर में गम और गुस्से की लहर है आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए बेलगहना में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक बड़ा कैंडल मार्च आयोजित किया गया यह कैंडल मार्च बेलगहना बाजार से होते हुए बस स्टैंड तक निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। कैंडल मार्च के दौरान पहलगाम के बेसरन घाटी में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
Pahalgam Terror Attack

इस दरम्यान स्थानीय नागरिकों ने आतंकवादियों से बदला लेने और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मोमबत्तियां और मशालें हाथों में लेकर मार्च में भाग लिया. मार्च में सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की अपील की
Live Cricket Info