
बलरामपुर—रामानुजगंज। बलरामपुर जिला मुख्यालय में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। हिंदू संगठन ने मामले को लेकर जमकर हंगामा मचाया सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

बलरामपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक तीन में धर्म परिवर्तन के कार्यक्रम चलने की सूचना हिंदू संगठनों को मिली थी। सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर जमकर बवाल मचाया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वार्ड क्रमांक 3 के मकान में धर्म परिवर्तन की शिकायत मिली थी। घर में तलाशी लेने पर ईसा मसीह की छोटी मूर्ति और मोमबत्ती मिली। साथ ही दूसरी तरफ दीवार में हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर लगी थी। आरोप है कि यहां रहने वाले पति पत्नी लोगों को बरगला कर हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में कनवर्ट करवा रहे थे। हिंदू संगठन की लिखी शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
बता दे कि पिछले दिनों रायगढ़ में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था। जिसमें एक घर में चल रहे धर्म परिवर्तन स्थल में पहुंचे बजरंगदल के कार्यकर्ताओं की मारपीट पुलिस की मौजूदगी में धर्म परिवर्तन करवाने वालो से हुई थी। पुलिस ने मौके से प्रोजेक्टर,कंप्यूटर, डीवीआर बाइबिल जब्त किया था। मामले में दर्जन भर लोगों पर नामजद अपराध भी दर्ज किया गया था। इसके अलावा बिलासपुर जिले में व कोंडागांव जिले में हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने का भाषण देने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही करते हुए निलंबित किया गया था।
Live Cricket Info