अपने ही कर्मचारी से ली रिश्वत, महिला सब डिवीजनल इंस्पेक्टर और ओवरसियर को रिश्वत लेते सीबीआई ने किया गिरफ्तार

Balaudabajar news:– अपने ही कर्मचारी से विभागीय अनियमितताओं में कार्यवाही का भय बता रिश्वत लेते हुए डाक पर्यवेक्षक और महिला निरीक्षक को सीबीआई ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आज दोनों को सीबीआई न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Balaudabajar बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सीबीआई ने डाक विभाग के ओवरसियर और महिला डिवीजनल इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विभाग के ही एक कर्मचारी से मामला निपटाने की एवज में 37 हजार रुपए की रिश्वत लेते दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
मामला बलौदा बाजार जिले के पलारी डाकघर का है। यहां सब डिवीजनल इंस्पेक्टर विनीता मानिकपुरी और बलौदा बाजार सबडिवीजन कार्यालय के ओवरसीज राजेश पटेल ने 22 अक्टूबर 2024 को पलारी डाकघर अंतर्गत देवसुंदरा पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया था। इस दौरान कार्यालय में और दस्तावेजों में कुछ त्रुटियां पाई गई। जिसके आधार पर यहां की पोस्ट मास्टर निर्जला मनहर को कानूनी कार्यवाही का भय दिखा रिश्वत के रूप में 60 हजार रुपए मांगी गई।
रिश्वत की रकम एक साथ देने में पोस्टमास्टर निर्जला मनहर ने असमर्थता जता दी। जिस पर उनसे किस्तों में रकम देने की बात कही गई। पूरे पैसे मिल जाने के बाद सारा मामला सुलझाने का आश्वासन भी दिया गया। 19 नवंबर को पोस्ट मास्टर निर्जला मनहर ने सीबीआई को इसकी शिकायत की। फिर 23 नवंबर को रिश्वत की पहली किश्त 37 हजार रुपए देने के दौरान सीबीआई ने दबिश दे दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
वॉइस रिकॉर्ड भी मिला:–
मंडल उप निरीक्षक डाक कार्यालय के मेल ओवरसियर राजेश पटेल और उप मंडल निरीक्षक विनीता मानिकपुरी को 37 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद रिश्वत की रकम के अलावा मोबाइल भी जप्त किया गया है। मोबाइल पर वॉइस रिकॉर्ड मिला है जिसमें पैसों की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता पैसे लेकर शनिवार को आरोपियों के पास गई थी, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया आज उन्हें रायपुर के सीबीआई न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Live Cricket Info