Chhattisgarhछत्तीसगढ़फर्जी प्रमाण पत्रबड़ी ख़बररायगढ़

CG:– शासन के विभाग में नौकरी कर रहे 44 लोगों को भर्ती के 13 साल बाद किया गया बर्खास्त, अनियमितता और धांधली से भर्ती होने के आरोपों पर जांच के बाद कार्यवाही

Raigarh रायगढ़। कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला रायगढ़ में वर्ष 2012 में चतुर्थ श्रेणी आकस्मिक निधि स्वच्छकर्ता,परिचारक चौकीदार की 44 पदों पर हुई भर्ती को निरस्त करते हुए सभी 44 को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। नियम विरुद्ध 32 पदों के खिलाफ 44 पदों पर भर्ती कर ली गई थी। इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण प्रक्रिया का पालन नहीं होने,दावा आपत्ति नहीं मंगवाने, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरत कर भ्रष्टाचार और अनियमितता करने के आरोप में जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बर्खास्तगी आदेश जारी किए हैं।

29 फरवरी 2012 को कार्यालय चतुर्थ श्रेणी आकस्मिक निधि स्वच्छकर्ता परिचारक,चौकीदार के 32 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया। छत्तीसगढ़ पशुधन विकास विभाग मंत्रालय दाऊ कल्याण सिंह भवन द्वारा 3 मई 2012 को आदेश जारी कर विज्ञापित पदों में चयन किए जाने हेतु सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा लिए जाने के निर्देश थे। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के द्वारा 32 पदों के विरुद्ध 44 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया। इस भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ आनंद विकास मेहरा निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी ग्राम तेलीकोट खरसिया रायगढ़ के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को दस अगस्त 2012 को शिकायत दी गई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उक्त शिकायत के आधार पर अपर कलेक्टर एसके शर्मा ने जांच कर जांच प्रतिवेदन 14 सितंबर 2012 को सौंपा। उक्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर 27 सितंबर ,2012 को 44 कर्मचारियों के भर्ती आदेश को निरस्त कर दिया गया। जिसके खिलाफ बर्खास्त कर्मचारियों ने हाईकोर्ट से स्थगन ले किया। हाईकोर्ट के आदेश पर प्रकरण की दुबारा जांच करवाई गई। दुबारा जांच कर 27 मार्च 2025 को जांच रिपोर्ट सौंपी गई।

यह बिंदु थे जांच रिपोर्ट में:–

भर्ती प्रक्रिया में महिला आरक्षण का पालन नहीं किए जाने संबंधी अनियमितता

विज्ञापित पदों के विरुद्ध अधिक पदों पर भर्ती किए जाने की अनियमितता
मेरिट सूची का समुचित रूप से प्रकाशन कर दावा आपत्ति नहीं मंगवाया गया।

उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में व्याप्त अनियमितता,

दो महिला अभ्यर्थियों का पृथक से नियुक्ति आदेश जारी करना

दिव्यागों और भूतपूर्व सैनिकों के आरक्षण का पालन नहीं किया गया है।

प्रतीक्षा सूची का संधारण नहीं किया गया।

इनकी हुई बर्खास्तगी:–

पशु पालन विभाग द्वारा जारी सूची में श्री विशम्भर मिश्रापशु औषधालय लारीपानी विखं. लैलूंगा, श्री अशोक कुमार मिश्रापशु औषधालय बसंतपुर वि.खं. लैलूंगा, श्री गिरधारी त्रिपाठीस्थानांतरण महासमुन्द जिला, श्री दयानिधि सावपशु औषधालय पतरापाली वि.खं. खरसिया, श्री रुपलाल पटेलपशु औषधालय गुरदा वि.खं. खरसिया, श्री सुरेश बरेठकृ.. केन्द्र रायगढ वि.खं. रायगढ़, श्री श्रीधरकुमार पंडापशु औषधालय सिसरिंगा वि.खं. धरमजयगढ़, श्री शीतल कुमार यादवपशु चिकित्सालय कोसीर वि.खं. सारंगढ़, श्री संतोष सिंह निषादपशु औषधालय हालाहुली वि.. खरसिया, श्री दिगम्बर दासपशु औषधालय गेरवानी वि. . रायगढ़, श्री लक्ष्मण भोयकृ . रेतन केन्द्र पुसौर वि.खं. पुसौर, श्री संतोष कु‌मार पटेलपशु चिकित्सालय लोईंग वि.. रायगढ़, श्री टिकेश्वर प्रसाद साहाशासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़, श्री गणेश कुमार यादवपशु चिकित्सालय धरमजयगढ़ वि.खं. धरमजयगढ़, श्री खगेश कुमार सावपशु औषधालय तिउर वि.खं. खरसिया, श्री सुरेन्द्र कुमार बेहरापशु औषधालय हाटी वि.खं. धरमजयगढ़, श्री कमल किशोर यादवपशु चिकित्सालय,वि. . खरसिया, श्री दिनेश कुमार निषादपशु औषधालय, केडार वि. . सारंगढ़, श्री गौरीशंकर पटेलपशु औषधालय कछार, वि.खं. रायगढ़, श्री हरिशंकर गुप्तापशु औषधालय बगबुडा वि.खं. तमनार, श्री मनीष कुमार साहूपशु औषधालय जामगांव, वि.खं. रायगढ़, श्री प्रमोद कुमार भगतपशु औषधालय सोनाजोरी वि.. लैलूंगा, श्री बिरेन्द्र कुमार राठियापशु औषधालय कुमरता वि.खं. धरमजयगढ़, श्री दिलीप सिंह सिदारपशु औषधालय राजपुर वि.खं. लैलूंगा, श्री चेतनसिंह राठियापशु औषधालय चपले वि.खं. खरसिया, श्री केशव प्रसाद राठियापशु औषधालय कुडेकेला वि.खं. धरमजयगढ़,
श्री दिगम्बर प्रसाद राठियापशु चिकित्सालय छाल वि.खं. धरमजयगढ, श्री आत्माराम भगतपशु चिकित्सालय लैलूंगा, वि.खं. लैलूंगा, श्री रतन किसपोट्टापशु चिकित्सालय विजयनगर वि.खं धरमजयगढ़, श्री सुखलाल तिग्गापशु औषधालय बजरमुडा वि.खं. तमनार, श्री गुणनिधि उरांवपशु औषधालय बडेगंतुली वि.खं. सारंगढ़, श्री रामकिशोर सिदारपशु चिकित्सालय जोबी वि.खं. खरसिया, श्री सरोज कुमार राठियापशु चिकित्सालय धौराभांठा वि.खं. तमनार, श्री रामावतार सिदारपशु चिकित्सालय डोगरीपाली वि.खं. बरमकेला, श्री चतुर्भुज राठियापशु औषधालय गौरबहारी वि.खं. तमनार, श्री जोगेन्द्र मिंजपशु औषधालय ह‌ट्टापाली वि.. बरमकेला, श्री हरिशंकर राठियापशु औषधालय कटकलिया वि.खं. लैलूंगा, श्री अक्षय कुमार केरकेटापशु औषधालय ससकोबा वि.खं. धरमजयगढ़, श्री संदीप कुमार राठियापशु औषधालय महाराजगंज वि.. धरमजयगढ़, श्रीमती असिन्ता कुजूरशासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़, श्रीमती विनीता खलखोपशु औषधालय उरबा वि.खं. तमनार शामिल है। साथ ही सूची में उल्लेखित तीन कर्मचारियों का आकस्मिक निधन हो चुका है जिनमें श्री श्रीबंत कुमार पंडापशु चिकित्सालय घरघोडा वि.खं. घरघोड़ा (आकस्मिक निधन), श्री मुकेश कुमार मारावीपशु औषधालय चिमटापानी वि.खं. घरघोडा (आकस्मिक निधन), श्री गणेश कुमार नागपशु औषधालय घटगांव वि.. लैलूंगा (आकस्मिक निधन) के नाम शामिल है।

  बिलासपुर नगर निगम पार्षदों की सूची जारी देखिए पूरी सूची
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button