Chhattisgarhअपराधजशपुर

CG:– छत्तीसगढ़ का एक ऐसा अनोखा चोर जिसका महिलाओं के वस्त्र चुरा पहनकर नाचने का है शौक, 4 वर्षों तक महिलाओं के वस्त्र चुराने के बाद अब आया पुलिस की गिरफ्त में

CG:– पुलिस ने ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जिसे केवल महिलाओं के वस्त्र चुराने का शौक है। घरों के बाहर सुख रहे वस्त्रों को पिछले 4 सालों से चुरा कर उन्हें पहन कर खूब नाचता था। पिछले 4 सालों से वह पकड़ा नहीं गया पर इस बार पुलिस की गिरफ्त में आने से पूरे मामले का खुलासा हो गया।

Jashpur जशपुर। जशपुर पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो पिछले 4 सालों से महिलाओं के वस्त्र चुरा रहा है चोर का शौक अजीब है। घरों के बाहर सुख रहे महिलाओं के वस्त्र चुरा के चोर महिलाओं के वस्त्र पहन खूब नाचता है। मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, कृषि विस्तार अधिकारी के घर में ताला तोड़कर 7 नग नई साड़ी की चोरी करने पर चोर इमिल तिर्की को पुलिस ने जब गिरतार किया तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। जानकारी निकलकर सामने आई कि आरोपी इमिल तिर्की महिलाओं के वस्त्र जैसे साड़ी, पेटीकोट इत्यादि की चोरी करने के उपरांत वह उसे पहनकर खूब नाचता था। थाना नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम चिटकवाईन गांव का रहने वाला है। आरोपी के विरूद्ध थाना नारायणपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 331-4, 305-ए भारतीय न्याय संहिता का अपराध दर्ज किया गया है।

मामले के प्रार्थी सलिल कुजूर उम्र 49 साल निवासी रानीकोबो ने 19 अक्टूबर को थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ है। 12 अक्टूबर को अपनी पत्नी का ईलाज हेतु बाहर लेकर गया था, 18 अक्टूबर शाम को वापस आने पर अपने क्वार्टर में आकर देखा कि इसके क्वार्टर में दरवाजे के बाहर लगा ताला टूटा हुआ था, अंदर जाकर देखा कि इनके अलमारी में रखा 7 नग साड़ी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

  Dantewada news:– जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का 20 लोगों का हुआ ऑपरेशन ,आंखों में संक्रमण के बाद 10 को रेफर किया गया रायपुर, कांग्रेस ने दो विधायकों दो पूर्व विधायकों समेत बनाई 6 सदस्यीय जांच कमेटी

आरोपी इमिल तिर्की से पूछताछ करने पर बताया कि वह विगत 4 वर्ष से गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े जैसे, साड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज इत्यादि की चोरी कर उसे पहन कर खूब नाचना स्वीकार किया। वह विगत 4 वर्ष से महिलाओं के कपड़े चोरी करते आ रहा है, पर इसके विरूद्ध किसी प्रकार का पूर्व में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुआ है।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि इस तरह की साड़ी चोरी का आरोपी ग्राम चिटकवाईन का रहने वाला इमिल तिर्की हो सकता है। इस सूचना पर तत्काल दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में उसके द्वारा उक्त घटना दिनांक को प्रार्थी के क्वार्टर का ताला तोड़कर 7 नग साड़ी की चोरी करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से चोरी किया हुआ 7 नग साड़ी को जब्त किया गया । आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button