CG ACB Trap: संविदा भर्ती का सौदा, 40 हजार की रिश्वत लेते सहकारिता निरीक्षक गिरफ्तार

CG ACB Traip:– संविदा भर्ती दिलाने के एवज में 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते सहकारिता निरीक्षक को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा है।
Surajpur सूरजपुर। संविदा नियुक्ति प्रक्रिया में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अंबिकापुर की टीम ने बुधवार देर शाम सूरजपुर के सहकारिता निरीक्षक अभिषेक सोनी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी ने संविदा लेखापाल पद पर नियुक्ति दिलाने के बदले अभ्यर्थी से अवैध रकम की मांग की थी, जिसकी पहली किश्त लेते समय एसीबी ने ट्रैप कर लिया।
जानकारी के अनुसार, भारत सरकार के राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) की योजना के अंतर्गत जिला सूरजपुर के रामानुजनगर, प्रेमनगर, सूरजपुर, भैयाथान और प्रतापपुर विकासखंडों में छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 के तहत पांच बहुउद्देशीय किसान उत्पादक सहकारी समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी/प्रबंधक और लेखापाल पदों पर तीन वर्षों की अवधि के लिए संविदा भर्ती की प्रक्रिया जारी है।
प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम करसी निवासी शुभम जायसवाल ने मां समलेश्वरी बहुउद्देशीय कृषक उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित, टुकुडांड (जिला सूरजपुर) में लेखापाल पद हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। 1 दिसंबर 2025 को जारी पात्र-अपात्र सूची में उनका नाम पात्र सूची में शामिल पाया गया। इसके बाद 5 दिसंबर को आयोजित दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, टाइपिंग टेस्ट और साक्षात्कार में उन्होंने भाग लिया।
आरोप है कि नियुक्ति आदेश जारी कराने के बदले सहकारिता निरीक्षक अभिषेक सोनी ने शुभम जायसवाल से पहले 1 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता द्वारा अधिक राशि देने से इनकार करने पर आरोपी पहले 1 लाख रुपए पर अड़ा रहा, बाद में सौदा 80 हजार रुपए में तय किया गया। इसमें से 40 हजार रुपए पहली किश्त के रूप में देने की सहमति बनी।
बताया गया कि आरोपी ने दबाव बनाते हुए यह भी कहा कि यदि 17 दिसंबर 2025 तक रकम नहीं दी गई तो किसी अन्य अभ्यर्थी को नियुक्ति दे दी जाएगी। लगातार दबाव से परेशान होकर शुभम जायसवाल ने पूरे मामले की शिकायत एसीबी अंबिकापुर में दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही एसीबी अंबिकापुर की टीम ने सत्यापन कर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। बुधवार रात करीब 8.25 बजे, सूरजपुर स्थित आयुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कार्यालय के उपायुक्त सहकारिता कक्ष में रिश्वत की राशि लेते समय सहकारिता निरीक्षक अभिषेक सोनी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
एसीबी अंबिकापुर के डीएसपी प्रमोद कुमार खेस ने बताया कि शिकायतकर्ता का टाइप किया हुआ आवेदन उसी दिन प्राप्त हुआ था, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन कानून के तहत आवश्यक वैधानिक प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

