CG School Timing News:– शीतलहर के मद्देनज़र अब इस जिले के स्कूलों में भी बदला समय, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

CG School Timing News:– प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव को देखते हुए एक और जिले में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
Janjgir जांजगीर। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए छात्रहित में बड़ा निर्णय लेते हुए जिले की सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिवर्तन किया है। नया समय 11 दिसंबर 2025 से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

आदेश के अनुसार—
दो पाली में संचालित स्कूलों के लिए:
प्रथम पाली:
• सोमवार से शुक्रवार — सुबह 08:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
• शनिवार — दोपहर 12:15 से शाम 04:15 बजे तक
द्वितीय पाली:
• सोमवार से शुक्रवार — दोपहर 12:15 से शाम 04:15 बजे तक
• शनिवार — सुबह 08:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
एक पाली में संचालित स्कूलों के लिए:
• सोमवार से शुक्रवार — सुबह 10:00 से शाम 04:00 बजे तक
• शनिवार — सुबह 08:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएंगी।
Live Cricket Info
