PoliceTransferछत्तीसगढ़तबादलादेश - विदेशराज्य एवं शहररायपुर
CG ASP Transfer:– एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति पाए 16 अफसरों को मिली पोस्टिंग, सात माह से रिक्त जिले में भी हुई पोस्टिंग

CG ASP Transfer:– 16 एडिशनल एसपी के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।
Raipur रायपुर। डीएसपी से एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति पाए 16 एडिशनल एसपी की पोस्टिंग आदेश जारी की गई है। जारी आदेश में मनेंद्रगढ़– चिरमिरी–भरतपुर जिले में भी एडिशनल एसपी की पोस्टिंग की गई है। यहां सात माह से एडिशनल एसपी का पद रिक्त था। यहां राजनांदगांव के एडिशनल एसपी क्राइम पुष्पेंद्र नायक को पदस्थ किया गया है।


Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

