Chhattisgarhछत्तीसगढ़बड़ी ख़बररायपुरविधानसभा

CG Vidhansabha Budget Session 2025:– आज विधानसभा में राजस्व के लंबित मामलों में आएगा ध्यानाकर्षण,अरुण साव व लखनलाल देवांगन देंगे सवालों का जवाब

CG Vidhansabha Budget Session 2025:– विधानसभा सत्र में आज राजस्व विभाग के लंबित मामलों पर ध्यानाकर्षण लाया जाएगा। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री लखन लाल देवांगन सवालों की बौछार का सामना करेंगे।

Raipur रायपुर। विधानसभा सत्र में आज उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री लखनलाल देवांगन अपने अपने भारसाधक विभागों के सवालों का जवाब देंगे। सहकारिता मंत्री केदार कश्यप छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज व्यापार संघ का अंकेक्षण प्रतिवेदन तथा छत्तीसगढ़ अंत्यावासी वित्त तथा विकास निगम का अंकेक्षण प्रतिवेदन पेश करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उप मुख्यमंत्री अरुण साव से स्मार्ट सिटी लिमिटेड में हुए कार्यों, जल जीवन मिशन के कार्यों, सड़क निर्माण,पोल शिफ्टिंग, जल जीवन मिशन के अंतर्गत दिए गए नल जल कनेक्शन, अमृत मिशन योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों में ओवरलैपिंग की जांच, स्मार्ट सिटी में हुए कार्यों में धांधली की जांच, ठोस अपशिष्ट एवं कचरा का निपटान करने के उपरांत तैयार किए गया वार्षिक प्रतिवेदन, राज्य शहरी विकास अभिकरण अंतर्गत स्वीकृत कार्य की जानकारी मांगी गई है।

वही उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन से मुंगेली जिले के कुसुम स्मेल्टर्स प्लांट में श्रमिकों के सुरक्षा के संदर्भ में समीक्षा, घायलों एवं मृतकों की जानकारी,उन्हें प्राप्त मुआवजा, दोषियों पर कार्यवाही, फूड पार्क की स्थापना, श्रमिकों के पंजीयन एवं नवीनीकरण, सीएसआर मद खर्च की गई राशि की जानकारी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति, उद्योगों से संबंधित प्राप्त शिकायतों और कार्यवाही की जानकारी, उद्योग स्थापना हेतु किए गए एमओयू, असंगठित कृषि क्षेत्र के श्रमिकों के रोजगार विषयक जानकारी, बस्तर में उद्योगों की स्थिति, श्रमिकों एवं कर्मचारियों के भविष्य निधि की जानकारी मांगी गई है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button