CG Board Exam:– 75% सबसे कम उपस्थिति वाले 10 छात्र नहीं दिला पाएंगे 10वीं– 12वीं बोर्ड परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश

Raipur रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10/12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। मंडल ने स्पष्ट किया है कि, 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति और अपात्र छात्रों के प्रवेश–पत्र किसी भी स्थिति में जारी नहीं किए जाएंगे। ऐसा होने पर संस्था प्रमुख को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। जिले के स्कूलों को अपात्र छात्रों और 75% से कम उपस्थिति वाले छात्रों को छोड़कर शेष का प्रवेश–पत्र अगले सप्ताह जारी होगा।
माशिमं की 10/12वीं बोर्ड परीक्षा की समय–सारिणी जारी कर दी गई है। इसकी परीक्षा अगले माह से होगी। इसमें 12वीं बोर्ड की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। बोर्ड के प्रायोगिक परीक्षा भी निपटा लिए गए है। इसके साथ ही प्रवेश–पत्र वितरण की तैयारी शुरू हो गई है। माशिमं कार्यालय रायपुर में बोर्ड परीक्षार्थियों का प्रवेश–पत्र पहले संभागीय कार्यालयों को दिए जाएंगे। वहां 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले या अपात्र छात्रों को प्रवेश–पत्र जारी होने पर संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।
अपात्र छात्रों का प्रवेश–पत्र हटाने के बाद स्कूलों को वितरण किया जाएगा:–
संभागीय कार्यालयों से जिले के स्कूलों को बोर्ड परीक्षा का प्रवेश–पत्र जारी करने की तैयारी है। उक्त संबंध में माशिमं ने एक आदेश जारी किया है। इसमें प्रवेश–पत्र वितरित करने से पहले छात्रों की पात्रता की पूरी जांच करने को कहा गया है। आदेश में साफ कहा गया है कि यदि किसी संस्था द्वारा अपात्र या 75 प्रतिशत से कम
उपस्थिति वाले छात्र को प्रवेश पत्र वितरित किया गया। अगर ऐसा होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संस्था और प्राचार्य की होगी। ऐसे मामलों में प्रवेश पत्र तत्काल कैंसल कर मंडल कार्यालय में जमा करने को कहा गया है। मंडल इस वर्ष परीक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।
पिछले साल जारी हुआ था अपात्र छात्रों को प्रवेश–पत्र
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा पिछले साल तिलक नगर स्कूल के करीब पच्चीस छात्रों को कम उपस्थिति और अपात्र छात्रों को प्रवेश–पत्र जारी हो गया था। प्रवेश–पत्र जारी होने के बाद परीक्षा में नहीं बैठाने को लेकर पालकों ने जमकर हंगामा किया था। बाद में उक्त सभी छात्रों को प्राइवेट परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में शामिल कराया गया था। इस बार ऐसी स्थिति को रोकने का प्रयास पहले से किया जा रहा है।

Live Cricket Info


